ETV Bharat / state

Lisa smuggler arrested: खड़िया की आड़ में लीसा तस्करी का भंडाफोड़, 190 कनस्तर के साथ स्मगलर गिरफ्तार - रुद्रपुर हिंदी समाचार

रुद्रपुर में एक लीसा तस्कर पकड़ा गया है. जिस कैंटर से लीसा तस्करी की जा रही थी उसका ड्राइवर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया. गिरफ्तार लीसा तस्कर पर पहले से ही एक केस लीसा स्मगलिंग का दर्ज है. इसके साथ ही उस पर शराब तस्करी का केस भी दर्ज है.

rudrapur hindi news
रुद्रपुर लीसा तस्करी
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 2:08 PM IST

रुद्रपुर: 190 कनस्तर अवैध लीसे की सप्लाई करते हुए एक आरोपी को उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा. आरोपी खड़िया की आड़ में लीसे की अवैध सप्लाई करते थे. आरोपी से एक कैंटर से 190 कनस्तर अवैध लीसा बरामद किया गया है. आरोपी पिछले कई महीनों से लीसे की सप्लाई करते हुए आ रहे हैं. आरोपी को वन विभाग के सुपुर्द करते हुए वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

कैंटर में हो रही थी लीसा तस्करी: मामले में हल्द्वानी वन विभाग में दोनों तस्करों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41,42,51व 52 तथा अन्य वन उपज अधिनियम 1976 की धारा 4, 10, 13 और 14 में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि एक वाहन कैंटर संख्या यूके 04 सीए 8990 में सोमेश्वर क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध लीसा लाया जा रहा था.

खड़िया की आड़ में लीसा तस्करी: सूचना मिलने पर एसटीएफ टीम द्वारा उक्त वाहन को रामपुर रोड स्थित पंचायत घर के पास अचानक छापा मारकर पकड़ लिया गया. कैंटर में बैठे लीसा तस्कर जगमोहन तिवारी को गिरफ्तार किया गया. वाहन चालक शोभन सिंह निवासी पहाड़पानी धानाचुली जनपद अल्मोड़ा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. आरोपी तस्करों द्वारा अवैध लीसे को वाहन में खड़िये के कट्टों के नीचे छिपाकर लाया जा रहा था.
ये भी पढ़ें: काशीपुर में 270 कनस्तर लीसा बरामद, 2 लोग गिरफ्तार

गिरफ्तार तस्कर पर शराब तस्करी का केस पहले से है दर्ज: पकड़ा गया तस्कर जगमोहन तिवारी जो कि वाहन स्वामी भी है ने पूछताछ में बताया कि यह लीसा मैं और मेरा ड्राइवर शोभन जनपद अल्मोड़ा के सोमेश्वर क्षेत्र से लाए हैं. गिरफ्तार तस्कर जगमोहन सिंह जो कि काफी समय से लीसा तस्करी कर रहा था के विरुद्ध पूर्व में हल्द्वानी में लीसा तस्करी का एक मुकदमा दर्ज है. इसके साथ ही वर्ष 2017 में शराब तस्करी का भी मुकदमा दर्ज है.

रुद्रपुर: 190 कनस्तर अवैध लीसे की सप्लाई करते हुए एक आरोपी को उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा. आरोपी खड़िया की आड़ में लीसे की अवैध सप्लाई करते थे. आरोपी से एक कैंटर से 190 कनस्तर अवैध लीसा बरामद किया गया है. आरोपी पिछले कई महीनों से लीसे की सप्लाई करते हुए आ रहे हैं. आरोपी को वन विभाग के सुपुर्द करते हुए वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

कैंटर में हो रही थी लीसा तस्करी: मामले में हल्द्वानी वन विभाग में दोनों तस्करों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41,42,51व 52 तथा अन्य वन उपज अधिनियम 1976 की धारा 4, 10, 13 और 14 में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि एक वाहन कैंटर संख्या यूके 04 सीए 8990 में सोमेश्वर क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध लीसा लाया जा रहा था.

खड़िया की आड़ में लीसा तस्करी: सूचना मिलने पर एसटीएफ टीम द्वारा उक्त वाहन को रामपुर रोड स्थित पंचायत घर के पास अचानक छापा मारकर पकड़ लिया गया. कैंटर में बैठे लीसा तस्कर जगमोहन तिवारी को गिरफ्तार किया गया. वाहन चालक शोभन सिंह निवासी पहाड़पानी धानाचुली जनपद अल्मोड़ा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. आरोपी तस्करों द्वारा अवैध लीसे को वाहन में खड़िये के कट्टों के नीचे छिपाकर लाया जा रहा था.
ये भी पढ़ें: काशीपुर में 270 कनस्तर लीसा बरामद, 2 लोग गिरफ्तार

गिरफ्तार तस्कर पर शराब तस्करी का केस पहले से है दर्ज: पकड़ा गया तस्कर जगमोहन तिवारी जो कि वाहन स्वामी भी है ने पूछताछ में बताया कि यह लीसा मैं और मेरा ड्राइवर शोभन जनपद अल्मोड़ा के सोमेश्वर क्षेत्र से लाए हैं. गिरफ्तार तस्कर जगमोहन सिंह जो कि काफी समय से लीसा तस्करी कर रहा था के विरुद्ध पूर्व में हल्द्वानी में लीसा तस्करी का एक मुकदमा दर्ज है. इसके साथ ही वर्ष 2017 में शराब तस्करी का भी मुकदमा दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.