देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक हुई. एनएचएम की उत्तराखंड मिशन निदेशक स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों और अभियानों की समीक्षा की गई.
बैठक में मिशन निदेशक स्वाति एस भदौरिया ने कंप्रिहेंसिव प्राइमरी हेल्थ केयर (सीपीएचसी) और गैर संचारी रोग (नॉन कम्युनिकेबल डिजीज) कार्यक्रम के तहत जिलों में स्थापित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दी जा रही मूलभूत सेवाओं के बारे में जानकारी हासिल की. साथ ही संबंधित अधिकारियों को समय-समय पर उसका मूल्यांकन और पर्यवेक्षण किए जाने को कहा.
निदेशक भदौरिया ने अधिकारियों को गंभीर एनीमिया के मामले पर विशेष ध्यान दिए जाने के साथ ही एनीमिया कैंपेन चलाने को भी कहा. बैठक में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत वर्तमान में संचालित 100 दिवसीय अभियान की समीक्षा भी गई. इसको लेकर सभी जिलों को निर्देशित किया गया कि अभियान के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों की एक्स-रे मशीन के माध्यम से स्क्रीनिंग की जाए और टीबी मरीजों को चिन्हित किया जाए.
इसके अलावा एचएम की निदेशक की ओर से प्रदेश में आशाओं के लिए संचालित मोबाइल एकेडमी प्रशिक्षण कोर्स में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों चंपावत, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, बागेश्वर और टिहरी को भी पुरस्कृत किया गया. बैठक में मिशन निदेशक ने संबंधित अधिकारियों को कम्युनिटी प्रक्रिया के तहत आशा, आशा फैसिलिटेटर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और जिला कोऑर्डिनेटर के पदों को आदर्श आचार संहिता के बाद भरे जाने के लिए भी निर्देशित किया है.
ये भी पढ़ेंः उधम सिंह नगर में डायलिसिस सेंटर की बढ़ेगी संख्या, चुनाव के बाद NHM के खाली पदों पर होगी नियुक्तियां