जसपुर: उधम सिंह नगर के जसपुर में एक बार फिर गुलदार की दस्तक ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है. इस बार गुलदार जसपुर के राजपुर गांव में देखा गया है. जिसकी चलहकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिससे पतरामपुर, रामनगर बन, बढियोवाला, मेघावाला सहित कई इलाके के लोगों में खौफ है.
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक महीने से क्षेत्र में मादा गुलदार को देखा जा रहा है. मादा गुलदार अब तक दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों पर हमला कर चुकी है. इसके साथ ही कई मवेशियों को भी अपना निवाला बना चुकी है. जिस कारण लोगों में खौफ है.
पढ़ें- उत्तराखंड को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए बनेगी 50KM लंबी मानव श्रृंखला, एक लाख लोग होंगे शामिल
आलम यह है कि लोग शाम ढलते ही घरों में कैद हो जाते हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है लेकिन अभी तक विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है.