काशीपुरः आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों स्थानीय लोग जंगली जानवरों से परेशान हैं. लगातार जंगली जानवर आबादी वाले क्षेत्र में अपनी दस्तक देते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, जसपुर में खेड़ा गांव में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिल रहा है.
काशीपुर वन विभाग रेंज में फिर से तेंदुए ने अपनी दस्तक दर्ज करवाई है. अब तेंदुए ने मुर्गियों को अपना शिकार बनाया है. तो वहीं, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को पकड़ने के लिए अपनी तैयारी में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में गुदड़ी के लाल का कमाल, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
वहीं, डीएफओ हिमांशु का कहना है कि जसपुर, काशीपुर तराई वन विभाग का क्षेत्र जंगल से जुड़ा हुआ है, जिससे जानवर कई बार जंगल से निकलकर आबादी वाले क्षेत्र में आ जाते हैं. सूचना मिलने पर वन विभाग द्वारा जाकर लोगों को जागरूक किया जाता है और लोकेशन पर जरूरत के अनुसार परमिशन लेकर रेस्क्यू पिंजरा लगाने का कार्य किया जाता है.