रुद्रपुरः पंतनगर सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करने के दौरान दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
बता दें कि उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर सिडकुल की फैक्ट्री में मजदूर दीवार तोड़ने का काम कर रहा था. अचानक दीवार गिरने से मजदूर उसकी चपेट में आ गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया. जब तक उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया तब तक उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार ग्राम बंजरिया, थाना भूता, बरेली हाल ट्रांजिट कैम्प निवासी 38 साल का गुड्डू फैक्ट्री में मजदूरी करता था. वह पत्नी सुमंगला और पुत्री अन्नू तथा पुत्र करन के साथ ट्रांजिट कैम्प में रहता था. सोमवार को गुड्डू अन्य मजदूरों के साथ सिडकुल की सेक्टर 3 स्थित मैक्स कैम्प फार्मास्यूटिकल कंपनी में चल रहे मरम्मत कार्य के लिए गया था.
ये भी पढ़ेंः मसूरी के राधा कृष्ण मंदिर में मिला अज्ञात शव, जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि इस दौरान कंपनी की दीवार तोड़ी जा रही थी. गुड्डू दीवार के पास काम कर रहा था. इसी बीच दीवार टूटकर गुड्डू पर जा गिरी. इससे वह दीवार के मलबे में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद कंपनी के लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
वहीं, जिला अस्पताल के डॉक्टर आरडी भट्ट ने बताया कि सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करने के दौरान दीवार गिरने से मजदूर की मौत हुई है. शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया गया है.