रुद्रपुर: शहर में कार्निवाल सीजन- 2 के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. लोक गायक किशन महिपाल और प्रकाश बिष्ट ने लोगों को अपने गीतों से थिरकने में मजबूर कर दिया. वहीं दर्शकों ने भी कार्यक्रम में कुमाऊंनी और गढ़वाली गीतों का जमकर लुत्फ उठाया. कार्यक्रम का आयोजन आठ फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा.
उधम सिंह नगर कार्निवाल सीजन-2 के दूसरे दिन उत्तराखंड की संस्कृति की झलक दिखाई दी. जहां एक तरफ सुबह से गांधी मैदान में जिले भर के स्कूली बच्चों में प्रतिभा खोज का आयोजन किया. प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं नृत्य,गायन,योगा, चित्रकला व रंगमंच प्रतियोगिता ब्लॉक स्तर और जनपद स्तर पर आयोजित की गयी. इसके साथ ही देर रात मंच पर कुमाऊंनी लोक गीतों की धूम रही. प्रकाश बिष्ट द्वारा कुमाऊंनी लोकगीत और लोकनृत्य का आयोजन किया गया. जिस पर देर रात तक दर्शक थिरकते रहे.
ये भी पढ़ें:रुद्रपुर: कार्निवाल सीजन 2 का शुभारंभ, 9 से 20 फरवरी तक होगा मेले का आयोजन
उन्होंने दैणा होया गोरी का गणेशा हो, नन्दा-सुनन्दा हो, मोहना तीला धारो बौला, ‘हिट दगड़ी कमला, अल्मड़ा में मेरो बंगला’ आदि गीतों पर प्रस्तुति दी. उसके बाद अमित सागर एवं किशन महिपाल द्वारा बाटुली-2 का हिट बाटुली, फ्योंलडिया, किंगरी का छाला घुघुती आदि प्रस्तुति देते हुए दर्शकों का मन मोह लिया.