काशीपुर: उत्तराखंड पुलिस के कुमांऊ उपमहानिरीक्षक जगतराम जोशी ने सोमवार को काशीपुर कोतवाली का निरीक्षण किया. इस दौरान कोतवाली में एकत्र हुए सभी पुलिस कर्मियों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए.
कुमाऊं उपमहानिरीक्षक जगतराम जोशी ने बताया कि अपराधियों पर पुलिस द्वारा सख्त रवैया अपनाए जाने के कड़े निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़े: गांधीवाद पर अन्ना हजारे का विशेष साक्षात्कार, एक नजर
साथ ही उन्हें क्षेत्र में स्मैक तथा अन्य नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने और नशे का कारोबार करने वालों पर गैंगस्टर लगाकर उनकी घर की कुर्की करने के सख्त दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को हिमालय बचाओ अभियान की शपथ भी दिलाई.