खटीमा: प्रदेशभर में कोरोना का संक्रमण फैलता ही जा रहा है. टनकपुर कोतवाल की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि कोतवाल पिछले 6 महीने से कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, टनकपुर कोतवाली के SSI की रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था. उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. ऐसे में महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
टनकपुर कोतवाली के कोतवाल जसवीर सिंह चौहान और SSI योगेश दत्त की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे कोतवाली परिसर में हड़कंप का माहौल है. इसे देखते हुए अन्य पुलिस कर्मियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है. कोतवाली के दोनों ही अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग उनके संपर्क में आए अन्य लोगों को ट्रेस कर उनका सैंपल लेने की तैयारी कर रहा है.
ये भी पढ़ें: सर्राफा व्यापारी लूटकांड की पड़ताल में जुटी पुलिस, खंगाले सीसीटीवी फुटेज
प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर कोतवाली टनकपुर को सैनिटाइज किया गया है. कोतवाल जसवीर चौहान बनबसा में रह कर पूरे कोरोनाकाल में जगबुड़ा पुल और नेपाल बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी दे रहे थे. इससे पहले भी टनकपुर और बनबसा थाने के अन्य एसआई व पुलिस कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.