रुद्रपुर: हर साल की तरह इस बार भी किसान मेले का शुभारंभ हो गया है. इस मेले का उद्घाटन पिथौरागढ़ की प्रगतिशील किसान रेखा भंडारी ने रिबन काट कर किया. वहीं, इस मेले के दौरान विभिन्न राज्यों से आये किसानों को नई कृषि तकनीकों से रूबरू कराया जाएगा.
बता दें कि रुद्रपुर में किसान मेले का उद्घाटन हो चुका है. इस कार्यक्रम के दौरान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति तेजप्रताप सिंह, किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ओर खटीमा विधायक पुष्कर धामी भी मौजूद रहे. वहीं, किसान मेला रवि और खरीफ की फसलों की बुवाई से ठीक पहले कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर द्वारा साल में दो बार आयोजित किया जाता है, जो कि 27 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान मेले में रवि की फसलों से बीजों के छोटे बड़े दो सौ से अधिक स्टॉल लगाए गए.
वहीं, प्रगतिशील महिला किसान रेखा भंडारी का कहना है कि, इस तरह के आयोजनों से किसानों को काफी फायदा पहुंचता है. आज किसानों को जागरूक होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि, मेले में वैज्ञानिकों द्वारा किये गए शोध और नई टेक्नोलॉजी के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलता है. इस मौके पर कुलपति तेजप्रताप सिंह ने बताया कि, हर साल की तरह इस वर्ष भी मेले का भव्य आयोजन किया गया है. मेले में देश के ही नहीं नेपाल के किसान भी यहां पहुचते है और वैज्ञानिकों द्वारा किये गए शोध और खेती के गुर सीखते हैं.