रुद्रपुर: किच्छा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक को चोरी के मामले तो दूसरे को नशा तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
किच्छा में पुलिस ने एक कंपनी से चोरी हुई लाखों की सरिया को ट्रक सहित बरामद कर लिया. वहीं, मामले में एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि, दूसरी ओर यूपी से नशे की खेप लाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: ₹40 के लिए 5 लोगों ने की सद्दाम की हत्या, दो गिरफ्तार, तीन फरार
एसपी सिटी ने बताया कि 19 मई को किच्छा के लालपुर में एक कंपनी के गेट के पास से सरिया लदा ट्रक चोरी हो गया था. पुलिस और एसओजी की टीम ने बाजपुर क्षेत्र से ट्रक को बरामद कर आरोपी बलजीत सिंह, निवासी भदईपुरा, रुद्रपुर को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त पूर्व में किसी कंपनी का ट्रक चलाया करता था.
इसके अलावा पुलिस ने नशे के सप्लायर को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के पास से 132 नशे का इंजेक्शन और 1220 नशीली गोलियां बरामद हुई है. आरोपी इस्तकार यूपी के बरेली का रहने वाला है. अभियुक्त यूपी से नशे का सामान लाकर किच्छा में लोगों को बेचता था.