खटीमा: कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला एक युवक पिछले 9 दिनों से लापता है. लापता युवक के परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चला है. उधर, इस मामले में पुलिस के भी हाथ खाली है. ऐसे में परिजनों ने एसडीएम से मिलकर मदद की गुहार लगाई है. वहीं, एसडीएम निर्मला बिष्ट ने मदद का आश्वासन दिया है.
लापता युवक राजेंद्र गिरी के परिजनों ने कहा कि 10 जुलाई को राजेंद्र अपने साथियों के साथ नौकरी के लिए बेंगलुरु गया था. कुछ दिनों तक फोन पर भी बात हुई थी. लेकिन पिछले 9 दिनों से युवक का कुछ अता-पता नहीं है. परिजनों का कहना है कि वे लगातार कोतवाली का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है. जिसके चलते उन्होंने अब एसडीएम से मदद की गुहार लगाई है.
पढ़ें: हिमालयी राज्यों के लिए अलग मंत्रालय बनाने की मांग, उत्तराखंड कर रहा प्रतिनिधित्व
वहीं, इस मामले में सीओ खटीमा कमला बिष्ट ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. उम्मीद है कि जल्द ही युवक को ढूंढ कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.