ETV Bharat / state

CM धामी को मिली हार का ग्रामीणों ने किया प्रायश्चित, शारदा नहर में सांकेतिक जल समाधि

खटीमा विधानसभा से चुनाव में सीएम धामी की हार से सीमांत क्षेत्र के कई गांवों के लोग आहत हैं. वहीं, सीएम की हार का प्रायश्चित करने के लिए ग्रामीणों ने शारदा नदी में सामूहिक जल समाधि लिया. इस दौरान एसडीएम, जल पुलिस और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ग्रामीणों से फोन पर बात की और खटीमा विधानसभा के पूर्व की भांति विकास करने का आश्वासन दिया.

CM Pushkar Singh Dhami
ग्रामीणों का सांकेतिक जल समाधि
author img

By

Published : May 7, 2022, 3:20 PM IST

Updated : May 7, 2022, 3:59 PM IST

खटीमा: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) में सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे. अब धामी चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ेंगे (Dhami will contest by-election from Champawat). वहीं, धामी के चुनाव हारने को लेकर सीमांत गांव मेलाघाट, सिसैया, बंधा, बलुआ, खैरानी, बगुलिया और खिलड़िया गांव के ग्रामीणों ने शारदा नहर में सामूहिक रूप से सांकेतिक जल समाधि (symbolic water tomb) लेकर प्रायश्चित किया हैं.

ग्रामीणों के सांकेतिक जल समाधि लेने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन पर ग्रामीणों से बात की (CM Pushkar Singh Dhami talk to villagers on phone) और उन्हें खटीमा विधानसभा क्षेत्र का पूर्व की भांति विकास करने का आश्वासन दिया. सांकेतिक जल समाधि लेने वाले ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट प्रशासनिक अमले, जल पुलिस व पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे.

ग्रामीणों का सांकेतिक जल समाधि

प्रशासनिक देखरेख में खटीमा विधानसभा मेलाघाट क्षेत्र के सीमांत गांवो के दर्जनों ग्रामीणों ने शारदा नहर में सांकेतिक जल समाधि (Symbolic water mausoleum in Sharda Canal) लेकर प्रायश्चित किया. सांकेतिक जल समाधि के दौरान स्थानीय निवासी रामायण प्रसाद ने कहा की सीएम पुष्कर धामी ने सदैव उनके क्षेत्र के विकास को लेकर कार्य किए हैं. लेकिन दुर्भाग्यवश वह 2022 विधानसभा चुनाव हार गए. जिससे खटीमा मेलाघाट क्षेत्र के सिसैया, बंधा, बलुआ, खैरानी, बगुलिया खिलड़िया के ग्रामीण बेहद आहत हैं.

पढ़ें: सीएम धामी की हार का ग्रामीण करेंगे प्रायश्चित, सांकेतिक जल समाधि का किया ऐलान

इसलिए सीएम की हार की जिम्मेदारी लेते हुए ग्रामीणों ने सांकेतिक जल समाधि लेकर प्रायश्चित करने का काम किया है. ताकि उनके क्षेत्र की तरफ सीएम धामी का ध्यान आकर्षित कर सके. वही सांकेतिक जल समाधि के दौरान ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर एसडीएम रविंद्र बिष्ट मौजूद रहे. उन्होंने कहा जल पुलिस की निगरानी में सांकेतिक जल समाधि कार्यक्रम कराया गया है. सीएम की हार से आहत होकर सीमांत मेलाघाट क्षेत्र के ग्रामीणों ने सांकेतिक जल समाधि ली है.

खटीमा: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) में सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे. अब धामी चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ेंगे (Dhami will contest by-election from Champawat). वहीं, धामी के चुनाव हारने को लेकर सीमांत गांव मेलाघाट, सिसैया, बंधा, बलुआ, खैरानी, बगुलिया और खिलड़िया गांव के ग्रामीणों ने शारदा नहर में सामूहिक रूप से सांकेतिक जल समाधि (symbolic water tomb) लेकर प्रायश्चित किया हैं.

ग्रामीणों के सांकेतिक जल समाधि लेने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन पर ग्रामीणों से बात की (CM Pushkar Singh Dhami talk to villagers on phone) और उन्हें खटीमा विधानसभा क्षेत्र का पूर्व की भांति विकास करने का आश्वासन दिया. सांकेतिक जल समाधि लेने वाले ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट प्रशासनिक अमले, जल पुलिस व पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे.

ग्रामीणों का सांकेतिक जल समाधि

प्रशासनिक देखरेख में खटीमा विधानसभा मेलाघाट क्षेत्र के सीमांत गांवो के दर्जनों ग्रामीणों ने शारदा नहर में सांकेतिक जल समाधि (Symbolic water mausoleum in Sharda Canal) लेकर प्रायश्चित किया. सांकेतिक जल समाधि के दौरान स्थानीय निवासी रामायण प्रसाद ने कहा की सीएम पुष्कर धामी ने सदैव उनके क्षेत्र के विकास को लेकर कार्य किए हैं. लेकिन दुर्भाग्यवश वह 2022 विधानसभा चुनाव हार गए. जिससे खटीमा मेलाघाट क्षेत्र के सिसैया, बंधा, बलुआ, खैरानी, बगुलिया खिलड़िया के ग्रामीण बेहद आहत हैं.

पढ़ें: सीएम धामी की हार का ग्रामीण करेंगे प्रायश्चित, सांकेतिक जल समाधि का किया ऐलान

इसलिए सीएम की हार की जिम्मेदारी लेते हुए ग्रामीणों ने सांकेतिक जल समाधि लेकर प्रायश्चित करने का काम किया है. ताकि उनके क्षेत्र की तरफ सीएम धामी का ध्यान आकर्षित कर सके. वही सांकेतिक जल समाधि के दौरान ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर एसडीएम रविंद्र बिष्ट मौजूद रहे. उन्होंने कहा जल पुलिस की निगरानी में सांकेतिक जल समाधि कार्यक्रम कराया गया है. सीएम की हार से आहत होकर सीमांत मेलाघाट क्षेत्र के ग्रामीणों ने सांकेतिक जल समाधि ली है.

Last Updated : May 7, 2022, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.