खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा में यूपी सीमा से सटे प्रतापपुर गांव में गुलदार का खौफ खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिन प्रतापपुर गांव के बाहर खेतों में गुलदार के पंजों के निशान मिलने से ग्रामीणों में दहशत है. वहीं सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है.
खटीमा तहसील के यूपी सीमा से लगे प्रतापपुर और उसके आसपास के गांव में विगत 6 माह से गुलदार का खौफ जारी है. बीते दिन प्रतापपुर गांव के पास ग्रामीणों को गुलदार के पंजों के निशान दिखाई दिये. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने खटीमा वन विभाग को दी.
पढ़ें-पर्यटकों को मसूरी-देहरादून रोड पर दिखा गुलदार, वीडियो हुआ वायरल
सूचना पर खटीमा वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र मनराल टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचे. मौके पर पहुंची वन विभाग ने गश्त तेज कर दी है. वहीं वन विभाग द्वारा महिलाओं और बच्चों को रात को घर से बाहर न निकलने की अपील की है.