खटीमाः डीजल के मूल्य में हो रही लगातार वृद्धि के चलते खटीमा ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने खटीमा से बाहर जाने वाले माल भाड़े में वृद्धि की है. जिसके तहत खटीमा से दिल्ली 750 टन माल 12000 रुपये किराए में जाता था, जो कि अब बढ़कर 14000 रुपये में जाएगा.
वहीं, पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि का असर अब जनता पर दिखने लगा है क्योंकि डीजल की कीमत में लगातार हुई वृद्धि के चलते अब माल भाड़े में भी वृद्धि होने लगी है, जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा क्योंकि अब वस्तुओं की कीमत बढ़ेंगी.
ये भी पढ़ेंः मार्च की शुरुआत में फिर बढ़े गैस के दाम, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में गुरुवार को खटीमा ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष तरुण ठाकुर ने बताया कि मार्च 2020 से मार्च 2021 तक माल भाड़े में 17 प्रतिशत वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि डीजल में एक रुपये बढ़ने का मतलब है, भाड़े में प्रतिशत की वृद्धि. तरुण ठाकुर ने कहा कि मार्च 2020 में डीजल 65 रुपये लीटर था. उस समय 750 टन माल का दिल्ली का भाड़ा 12000 रुपये था, जो अब बढ़कर 14000 हो गया है.
वहीं, माल भाड़ा सीधा 17 प्रतिशत बढ़ा है. इसी तरह जयपुर का 17000 से बढ़कर 19000 हो गया है और अहमदाबाद का भाड़ा 25000 से बढ़कर 29000, पुणे का 36 हजार से 40 हजार व हिमाचल इंडस्ट्रियल स्टेट का 17 हजार से बढ़कर 19 हजार रुपए माल भाड़ा हो गया है.