खटीमा: कोरोना वायरस के बचाव को लेकर सितारगंज पुलिस यातायात और लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए सघन चेकिंग अभियान चला रही है. इसके तहत पुलिस नगर के विभिन्न इलाकों में लॉकडाउन का उल्लंघन करने, मास्क ना पहनने और यातायात नियमों का पालन ना करने वालों के चालान काट रही है.
पढ़ें- नैनीताल पुलिस के लिए एक कुत्ता बना आफत, जानिए पूरा मामला
सितारगंज कोतवाली की एसआई निर्मला पटवाल ने बताया कि लॉकडाउन के नियमों के पालन को लेकर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. इस समय कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जारी नियमों के पालन के लिए चेकिंग अभियान सितारगंज क्षेत्र में लगातार जारी है.
पटवाल ने बताया कि जो भी लोग क्षेत्र में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए मिल रहे हैं, उनके चालान भी काटे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक लॉकडाउन का उल्लंघन करने में कई वाहन सीज किये जा चुके हैं और हजारों का राजस्व वसूला जा चुका है.