खटीमाः उधमसिंह नगर की खटीमा पुलिस ने बुधवार रात मिट्टी से भरे 7 ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी. इसके साथ भी पुलिस ने एक रोलर को भी पकड़ा है. पुलिस ने अवैध खनन (illegal mining in khatima) में मुकदमा दर्ज कर सभी ट्रैक्टर ट्रॉली सीज कर ली है. पुलिस के मुताबिक, पिछले कुछ समय से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध मिट्टी खनन की शिकायत मिल रही थी.
बुधवार रात खटीमा पुलिस द्वारा अवैध मिट्टी खनन की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया. अभियान में अवैध मिट्टी खनन में संलिप्त मिट्टी से भरी सात ट्रैक्टर ट्रॉलियों एवं एक मड रोलर को पकड़ा. पुलिस ने सभी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को अवैध मिट्टी खनन में सीज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड STF को मिली बड़ी कामयाबी, गुलदार की खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार
वहीं, खटीमा कोतवाली के एसएसआई देवेंद्र गौरव ने मीडिया को बताया कि पुलिस को काफी समय से अवैध मिट्टी खनन की शिकायतें आ रही थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मिट्टी से भरी 7 ट्रैक्टर ट्रॉलियां व एक मड रोलर को पकड़ा है. सभी का अवैध खनन में चालान कर सीज कर दिया गया है.