खटीमा: उधम सिंह नगर के सीमांत कोतवाली क्षेत्र खटीमा में पुलिस ने लूट की योजना बनाते चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चारों संदिग्धों के पास से पुलिस ने चाकू और नकबजनी का सामान बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने पकड़े गए चारों संदिग्धों को सलाखों के पीछे डाल दिया है.
खटीमा में पिछले कुछ दिनों में हुई चोरियों के मद्देनजर पुलिस ने गश्त तेज कर दी है. खटीमा बाजार चौकी क्षेत्र में पुलिस की गश्ती टीम ने चार संदिग्धों को लूट की योजना बनाते पकड़ लिया. पुलिस को पकड़े गए चारों संदिग्धों के पास से चाकू और नकबजनी का सामान बरामद हुआ है. पुलिस द्वारा पूछताछ में पकड़े गए चारों संदिग्धों ने अपने नाम शादाब, आरिफ, मोहम्मद फरमान और मोहम्मद गुमान बताया है. ये सभी इस्लाम नगर खटीमा के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड : ऋषिगंगा नदी पर समय से पहले तैयार हुआ बेली ब्रिज, पांच मार्च से जनता के लिए खुलेगा
वहीं, एसएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पुलिस की गश्ती टीम ने रात को खटीमा बाजार चौकी क्षेत्र में चार संदिग्ध लोगों को घूमते हुए पकड़ा है. जिनके पास से पुलिस को चाकू और नकबजनी का सामान बरामद हुआ है. पुलिस द्वारा चारों संदिग्धों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.