खटीमा: खटीमा पुलिस ने सभी धर्म गुरुओं और पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की है. पुलिस ने नवरात्रि और रमजान पर्व को शांति पूर्वक और कोविड गाइडलाइनों का पालन करते हुए मनाने की अपील की है.
बैठक में सीओ खटिया मनोज ठाकुर के अध्यक्षता में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं और पीस कमेटी के सदस्यों के साथ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भाग लिया.
पढ़ें:स्वस्थ होकर दून लौटे हरदा, शुभचिंतकों को दिया धन्यवाद
वहीं, सीओ मनोज ठाकुर ने उपस्थित सभी लोगों से आने वाले त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. रमजान व नवरात्रि के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करने व ध्वनि प्रदूषण भी कम से कम करने के निर्देश दिए.