खटीमा: पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मास्क नहीं पहनने पर चालान करने पर प्रधान संघ के अध्यक्ष द्वारा पुलिस से अभद्रता करने का एक वीडियो हुआ वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के साथ अभद्रता करने वाले ग्राम प्रधान संघ खटीमा के अध्यक्ष संजीत राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
उधम सिंह नगर जनपद में पुलिस द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य कराने के लिए जहां जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, पुलिस द्वारा भी मास्क न पहनने पर चालान की कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच खटीमा में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिस द्वारा एक व्यक्ति का मास्क नहीं पहनने पर दो सौ रुपये का चालान किया जा रहा है. जिस पर वह बिना मास्क पहना व्यक्ति पुलिस को दो सौ रुपये फेंककर दे रहा है. वहीं, ये व्यक्ति बार-बार नाम पूछे जाने पर भी अपना नाम नहीं बता रहा है. साथ ही पुलिस से अभद्रता कर रहा है.
ये भी पढ़ें: 31 अक्टूबर को रिटायर होंगे मुख्य वन संरक्षक जयराज, नई कमान किसे मिलेगी? संशय बरकार
बता दें कि ये पूरा वाक्या खटीमा के पहेनियां चौराहे के पास का है. जहां पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी. साथ ही बिना मास्क पहने लोगों का चालान भी किया जा रहा था. वीडियो वायरल होने पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए वीडियो में पुलिस से अभद्रता करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस से अभद्रता करने और कोविड-19 के नियमों का पालन न करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. वहीं, इस व्यक्ति की पहचान पहेनिया गांव के प्रधान संजीव राणा के रूप में हुई है, जो खटीमा ग्राम प्रधान संघ का अध्यक्ष भी है.