खटीमा: नगर में खराब यातायात व्यवस्था की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सोमवार को एक अभियान चलाया. जिसके तहत पुलिस ने सड़कों पर खड़े ठेलों का चालान किया. साथ ही ठेले वालों को सड़क से दूर खड़े होने के निर्देश दिए और कहा कि ऐसा न करने पर ठेले को सीज कर दिया जाएगा.
उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में शाम को मुख्य चौक और आसपास की सड़कों पर ठेले वाले खड़े हो जाते हैं. जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो जाती है और मुख्य सड़क जाम जाती है. ऐसे में पुलिस ने सोमवार देर शाम यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए अभियान चलाया. जिसमें पुलिस ने सड़कों पर खड़े ठेलों को सड़क से पीछे करवाया और चालान किया.
पढ़ें: कश्मीर पर मोदी के जिगर वाले फैसले का उत्तराखंड में ऐसा दिखा रंग
वहीं, खटीमा कोतवाली के एसएसआई देवेंद्र गौरव ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा लगातार शिकयात मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए ठेले वालों का चालान किया गया और सड़क से दूर खड़े होने के निर्देश दिए गए. साथ ही कहा कि ऐसा न करने पर ठेले को सीज कर दिया जाएगा.