ETV Bharat / state

खटीमा पुलिस के हत्थे चढ़े फाइनेंस कंपनी के दो ठग, एक साल से पुलिस को थी तलाश - cheating by opening finance company

फाइनेंस कंपनी खोलकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को खटीमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश पिछले एक साल से कर रही थी. जबकि दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 6:57 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 7:03 PM IST

खटीमाः उधमसिंह नगर जिले की खटीमा पुलिस ने फाइनेंस कंपनी खोलकर आम जनता से 80 लाख की ठगी करने के मामले में फरार चल रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्य दो आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर फरवरी 2022 में कंपनी के 6 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था. पकड़े गए ठगी के दोनों आरोपी सुनील कुमार और भगवानदास को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

खटीमा कोतवाली में आज सीओ खटीमा वीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि खटीमा क्षेत्र की जनता से 80 लाख की ठगी करने वाले मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दो आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो गई थी, जबकि दो आरोपी ओमपाल और फूल सिंह अभी भी फरार हैं. कुल 6 लोगों पर ठगी का मुकदमा दर्ज हुआ था.

2 साल में लगभग 400 लोगों को ठगा: जानकारी के मुताबिक, सीओ खटीमा ने बताया कि बानूसी गांव के सत्यपाल सिंह ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि सरमाउंट फार्मिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सरमाउंट इंडिया निधि लिमिटेड एवं सरमाउंट म्यूचुअल बेनिफिट निधि के नाम से जगह-जगह कंपनी खोलकर 2020 से 2022 तक एजेंटों के माध्यम से महंगे ब्याज दर देने का वादा कर लगभग 400 लोगों से लगभग 80 लाख की धनराशि जमा कराई गई. मोटी धनराशि एकत्रित होते ही सभी भाग गए. जब लोगों ने फोन कर अपना रुपया मांगा तो उन्होंने गाली-गलौज की व जान से मारने की धमकी दी.

न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने 21 फरवरी 2022 को उत्तर प्रदेश मुरादाबाद कुंदनपुर मझोला रामलीला मैदान निवासी ओमपाल सिंह फूल सिंह, ललिता देवी, सुनील कुमार, भगवान दास और राधेश्याम के खिलाफ 420 व 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया. ठगी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी के आदेश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 29 मई को राधेश्याम और ललिता देवी को गिरफ्तार किया, जबकि शनिवार को सुनील कुमार और भगवान दास को गिरफ्तार किया गया. फरार ओमपाल और फूल सिंह की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ेंः पुरोला में नाबालिग हिंदू लड़की को भगाने का मामला, BJP नेता को भी छोड़ना पड़ा शहर, खाली की दुकान

खटीमाः उधमसिंह नगर जिले की खटीमा पुलिस ने फाइनेंस कंपनी खोलकर आम जनता से 80 लाख की ठगी करने के मामले में फरार चल रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्य दो आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर फरवरी 2022 में कंपनी के 6 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था. पकड़े गए ठगी के दोनों आरोपी सुनील कुमार और भगवानदास को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

खटीमा कोतवाली में आज सीओ खटीमा वीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि खटीमा क्षेत्र की जनता से 80 लाख की ठगी करने वाले मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दो आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो गई थी, जबकि दो आरोपी ओमपाल और फूल सिंह अभी भी फरार हैं. कुल 6 लोगों पर ठगी का मुकदमा दर्ज हुआ था.

2 साल में लगभग 400 लोगों को ठगा: जानकारी के मुताबिक, सीओ खटीमा ने बताया कि बानूसी गांव के सत्यपाल सिंह ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि सरमाउंट फार्मिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सरमाउंट इंडिया निधि लिमिटेड एवं सरमाउंट म्यूचुअल बेनिफिट निधि के नाम से जगह-जगह कंपनी खोलकर 2020 से 2022 तक एजेंटों के माध्यम से महंगे ब्याज दर देने का वादा कर लगभग 400 लोगों से लगभग 80 लाख की धनराशि जमा कराई गई. मोटी धनराशि एकत्रित होते ही सभी भाग गए. जब लोगों ने फोन कर अपना रुपया मांगा तो उन्होंने गाली-गलौज की व जान से मारने की धमकी दी.

न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने 21 फरवरी 2022 को उत्तर प्रदेश मुरादाबाद कुंदनपुर मझोला रामलीला मैदान निवासी ओमपाल सिंह फूल सिंह, ललिता देवी, सुनील कुमार, भगवान दास और राधेश्याम के खिलाफ 420 व 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया. ठगी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी के आदेश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 29 मई को राधेश्याम और ललिता देवी को गिरफ्तार किया, जबकि शनिवार को सुनील कुमार और भगवान दास को गिरफ्तार किया गया. फरार ओमपाल और फूल सिंह की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ेंः पुरोला में नाबालिग हिंदू लड़की को भगाने का मामला, BJP नेता को भी छोड़ना पड़ा शहर, खाली की दुकान

Last Updated : Jun 9, 2023, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.