ETV Bharat / state

खटीमा पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, चोरी के सामान के साथ तीन गिरफ्तार, तमंचा बरामद - चोरी की वारदात

खटीमा पुलिस ने जून महीने हुई चोरी के आरोप में तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास चोरी का माल भी बरामद हुआ है. इसके अलावा एक आरोपी के पास 315 बोर का तमंचा और 5 जिंदा कारतूस भी मिले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 4:17 PM IST

खटीमा: उधमसिंह नगर जिले की खटीमा कोतवाली क्षेत्र में बीते जून महीने में हुई लाखों रुपए की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरों से लाखों रुपए के सोने और चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

कुटरी गांव में 26 जून की रात को चोरों ने होशियार सिंह के यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोर अपने साथ लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवर और 5000 की नकदी लेकर गए थे. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
पढ़ें- चोरी ने वाइन शॉप में हाथ किया साफ, दो लाख की नकदी और शराब लेकर हुए फरार

मामले के खुलासे के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई थी. तभी से पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से चोरों के बारे में कुछ सुराग मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

सीओ खटीमा भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि जैसे ही ये सूचना मिली कि आरोपी चोरी के जेवर बेचने पीलीभीत जा रहे हैं तो टीम ने तत्काल आरोपियों के पकड़ने के लिए जाल बिछाया. तीनों आरोपी बाइक पर सवार होकर पीलीभीत जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
पढ़ें- श्रीनगर में बस और बाइक की टक्कर, घायलों को मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया हॉस्पिटल

पुलिस को आरोपियों से पास होशियार सिंह के घर से चोरी किए गए सोने चांदी के जेवर मिले हैं. वहीं आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा और 5 जिंदा कारतूस भी मिले हैं. तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. आरोपियों को आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है, ताकि अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सके.

खटीमा: उधमसिंह नगर जिले की खटीमा कोतवाली क्षेत्र में बीते जून महीने में हुई लाखों रुपए की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरों से लाखों रुपए के सोने और चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

कुटरी गांव में 26 जून की रात को चोरों ने होशियार सिंह के यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोर अपने साथ लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवर और 5000 की नकदी लेकर गए थे. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
पढ़ें- चोरी ने वाइन शॉप में हाथ किया साफ, दो लाख की नकदी और शराब लेकर हुए फरार

मामले के खुलासे के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई थी. तभी से पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से चोरों के बारे में कुछ सुराग मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

सीओ खटीमा भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि जैसे ही ये सूचना मिली कि आरोपी चोरी के जेवर बेचने पीलीभीत जा रहे हैं तो टीम ने तत्काल आरोपियों के पकड़ने के लिए जाल बिछाया. तीनों आरोपी बाइक पर सवार होकर पीलीभीत जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
पढ़ें- श्रीनगर में बस और बाइक की टक्कर, घायलों को मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया हॉस्पिटल

पुलिस को आरोपियों से पास होशियार सिंह के घर से चोरी किए गए सोने चांदी के जेवर मिले हैं. वहीं आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा और 5 जिंदा कारतूस भी मिले हैं. तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. आरोपियों को आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है, ताकि अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.