खटीमा: झनकईया थाना पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है. 2020 में दर्ज दहेज उत्पीड़न मामले में फरार आरोपी नागेंद्र को झनकईया पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: दहेज उत्पीड़न के दो मामलों में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
दरअसल, 2020 में पीड़िता द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर झनकईया थाने में मुकदमा संख्या 87/2020 धारा 498ए /323 /504 /506 /494 आईपीसी व दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत नागेंद्र निषाद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी नागेंद्र लगातार फरार चल रहा था. उसे न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर पुलिस ने यूपी बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहना वाला है. उसे झनकईया पुलिस ने खटीमा न्यायायल में पेश किया जहां से न्यायालय द्वारा उसे जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: महिला ने ससुरालियों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, केस दर्ज
वहीं इस पूरे मामले में झनकईया एसओ दिनेश फर्त्याल ने कहा कि पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देश में 5 जुलाई 2020 को अर्चना देवी ने अपने पति नागेंद्र निषाद निवासी बग्गा चौवन ने थाना झनकईया में प्रार्थना पत्र दिया था. जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया.