खटीमा: कूड़ा निस्तारण को लेकर नगर पालिका की लापरवाही सामने आई है. जहां नगर के कूड़े को अलग-अलग जगहों पर डंप किया जा रहा है. साथ ही कूड़े के ढेर में आग लगाई जा रही है. जिससे धुआं और दुर्गंध फैल रहा है. ऐसे में स्थानीय लोगों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है. वहीं, अब स्थानीय लोग विरोध में उतर गए हैं.
बता दें कि, खटीमा में वन विभाग ने नगर पालिका को वन क्षेत्र में कूड़ा डालने पर प्रतिबंध लगा दिया था. जिसके बाद अब नगर पालिका कूड़ा निस्तारण को लेकर अजब गजब व्यवस्था अमल में ला रहा है. इतना ही नहीं नगर पालिका कूड़े को पुरानी तहसील प्रांगण में इकट्ठा कर उसमें आग लगा रही है. जिससे स्थानीय लोगों में काफी रोष है.
पढ़ें: Good News: श्रमिकों को राज्य सरकार देने जा रही है बड़ी राहत
वहीं, कूड़ा जलाने के कारण उठ रहे धुंए से स्थानीय लोग परेशान हैं. नगर के बीचों बीच कूड़ा डाले जाने का लोग विरोध कर रहे हैंं. साथ ही मामले में स्थानीय प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. जबकि, खटीमा नगर पालिका के ईओ कूड़ा जलाए जाने की बात से इंकार कर रहे हैं. वो शरारती तत्वों पर कूड़े में आग लगाए जाने की दलील दे रहे हैं.