देहरादून: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बुधवार 25 दिसंबर को हुए रोडवेज बस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों और घायलों के लिए सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है. सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए और गंभीर रूप घायलों को ढाई लाख रुपए देने की घोषणा की है. इसके अलावा सामान्य रूप से घायल हुए यात्रियों को 15 से 25 हजार रुपए दिए जाएंगे.
बता दें कि उत्तराखंड रोडवेज की बस पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही थी, तभी बीच रास्ते में नैनीताल जिले के भीमताल इलाके में ओखल के पास बस गहरी खाई में गिर गई थी. हादसा दोपहर को करीब 1.30 बजे हुआ. हादसे के वक्त बस में 29 लोग सवार थे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी के निर्देश पर भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना के मृतकों और घायलों को राहत राशि प्रदान की जाएगी। मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को ₹3 लाख एवं सामान्य रूप से घायल व्यक्तियों को ₹15- ₹25 हजार के बीच राहत राशि… pic.twitter.com/VV9kXMBHvQ
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) December 25, 2024
पुलिस-प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है. वहीं 21 लोग घायल हुए है. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस बस दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपना शोक व्यक्त किया है. साथ ही घायलों के शीध्र स्वस्थ होने की कामना की है. इसके अलावा मुआवजे का भी ऐलान किया है.
भीमताल के समीप हुई वाहन दुर्घटना के विषय में प्रारंभिक रिपोर्ट । pic.twitter.com/L02wdz0Ofl
— ज़िला प्रशासन नैनीताल (@DmNainital) December 25, 2024
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के X अकाउंट से जो जानकारी शेयर की गई है, उसके मुताबिक मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से तीन लाख रुपए, उत्तराखंड परिवहन निगम दुर्घटना प्रतिकार राशि के तौर पर पांच लाख रुपए और सड़क सुरक्षा राहत कोष राशि से दो लाख रुपए दिए जाने का ऐलान किया है. यानी मृतकों के परिजनों को कुल दस-दस रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे.
भीमताल में हुई सड़क दुर्घटना के मुश्किल समय में पुलिस और SDRF की मदद के लिए स्थानीय नागरिकों का साथ आना यह दर्शाता है कि हमारे प्रदेश के लोग एक-दूसरे की मदद करने के लिए हमेशा तैयार हैं। आप सभी स्थानीय लोगों का हृदय से धन्यवाद !
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 25, 2024
आप सभी की सहायता से समय पर कई लोगों का रेस्क्यू… pic.twitter.com/FSG8aGyVIY
इसके अलावा गंभीर रूप से घायल यात्रियों को उत्तराखंड परिवहन निगम दुर्घटना प्रतिकार राशि के तौर पर 2.5 लाख और सड़क सुरक्षा राहत कोष से 50 हजार रुपए दिए जाएंगे. यानी गंभीर रूप से घायल यात्रियों को कुल तीन लाख रुपए दिए जाएंगे.
इसके अलावा सामान्य रूप से घायल यात्रियों को उत्तराखंड परिवहन निगम दुर्घटना प्रतिकार राशि से पांच हजार और सड़क सुरक्षा राहत कोष से 10 से 20 हजार रुपए दिए जाएंगे. यानी की एक व्यक्ति को कुल 15 से 25 हजार मिलेगे.
पढ़ें--