खटीमा: वन निगम द्वारा जंगलों में यूकेलिप्टस साल और सागौन की कटान और लकड़ियों की चोरी की शिकायत मिल रही थी. जिसको लेकर वन विभाग की सुरई रेंज के वन क्षेत्राधिकारी ने जंगल में वन निगम की लॉट से गाड़ियों में आ रही लकड़ी को कागजों के हिसाब से किया मिलान किया. विगत वर्ष जंगल मे वन निगम की कटान की गई लॉट में से सागौन की लकड़ी के 26 नग चोरी होने का मामला सुर्खियों में रहा था.
ये भी पढ़ें: दिवालिया होने की कगार पर वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी, कुंभ से पहले कूड़े का ढेर बन जाएगा हरिद्वार?
सीमांत क्षेत्र खटीमा के यूपी और नेपाल से लगी सुरई वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार के नेतृत्व में टीम ने वन निगम की लॉट से गाड़ियों में आ रही साल, सागौन और यूकेलिप्टस लकड़ी को कागजों के हिसाब से मिलान कर चेकिंग अभियान चलाया. गौरतलब है कि इन दोनों सुरई के जंगलों में साल, सागौन और यूकेलिप्टस के पेड़ों का वन निगम के द्वारा कटान किया जा रहा है.
इन लकड़ियों को जंगलों से वन निगम के ठेकोंदारो द्वारा टेंडर के माध्यम से वाहनों में ढोकर वन निगम के डिपो में लाया जाता है. इस लॉट में निगम की लॉट के साथ अवैध प्रकाष्ठ ना आए, इसके लिए वन विभाग समय-समय पर लकड़ी ढ़ोने वाले वाहनों की चेकिंग करता है. वहीं, वन क्षेत्राधिकारी सुरई वन रेंज क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि अवैध लकड़ी की तस्करी को रोकने के लिए उनके द्वारा समय समय यह चेकिंग अभियान चलाया जाता है.