खटीमा: एप के जरिए ऑनलाइन अर्धवार्षिक परीक्षा कराने वाला सिटी कॉन्वेंट स्कूल खटीमा ब्लॉक का पहला स्कूल बन गया. वहीं, स्कूल द्वारा कोरोना कॉल में ऑनलाइन परीक्षा कराने की अनूठी पहल की खंड शिक्षा अधिकारी सोनी मेहरा ने भी सराहना की है. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि जूम एप के माध्यम से छात्रों ने परीक्षा दी और अब कॉपियां चेक कर जल्द रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि कोरोनाकाल में परीक्षा कराना और उसका आकलन करना चुनौती के रूप में लिया है. स्कूल ने सभी बच्चों के लिए अलग अलग विषय के पेपर बना कर सील किए और उसे विषय वार लिफाफे में रखकर अभिभावकों को सौंप दिया. 14 तारीख से हुई परीक्षा में बच्चों ने एप से लिखित परीक्षा दी.
ये भी पढ़ें: चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बची चालक की जान
परीक्षा के लिए बच्चों को कॉपी भी स्कूल से दी गयी थी. 3 घंटे की अर्धवार्षिक परीक्षा में बच्चों को कैमरे के सामने ही लिखना था और कॉपी को सील कर लिफाफे में डालकर कैमरे के सामने ही अभिभावक को देना था. जिसे सभी विषयों की परीक्षा के बाद अभिभावकों को स्कूल में कॉपी जमा करनी थी. परीक्षा के दौरान बच्चे नकल न करें इसके लिए जूम एप कैमरे से निगरानी की गई. स्कूल में बने कंट्रोल रूम में 45 टीचरों द्वारा पूरे 3 घंटे तक छात्रों की निगरानी की गई.
खंड शिक्षा अधिकारी सोनी महरा ने कहा कि स्कूल ने परीक्षा के लिए अनूठी पहल की है. कोविड काल में इस तरह से आयोजित परीक्षा से बच्चों की सही क्षमता का आकलन और परीक्षा का भाव पैदा करने का अच्छा प्रयास है. स्कूल प्रबंधक प्रवीण उपाध्याय ने कहा कि कल से कॉपियां चेक करने का काम शुरू होगा.