खटीमाः भारत-नेपाल सीमा पर मेलाघाट क्षेत्र में नो मैंस लैंड पर हुए अतिक्रमण को प्रशासन ने हटवा दिया है. यहां पिलर नंबर सोलह के नो मैंस लैंड पर कुछ लोगों की ओर से तारबाड़ कर अतिक्रमण का प्रयास किया गया था. खटीमा तहसीलदार यूसुफ अली के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी की टीम ने इसे खाली कर दिया है.
दरअसल, खटीमा के मेलाघाट इलाके में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित नो मैंस लैंड पर कुछ लोगों की ओर से तारबाड़ कर कब्जा करने की सूचना एसएसबी ने प्रशासन को दी थी. सूचना मिलने पर खटीमा तहसीलदार यूसुफ अली, एसएसबी, झनकईयां थाना पुलिस व राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने नो मैंस लैंड पर तारबाड़ कर किए गए अतिक्रमण को हटाया. साथ ही अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी चेतावनी भी जारी की.
ये भी पढ़ेंः घाट-नंदप्रयाग सड़क चौड़ीकरण को लेकर 254 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू
पूरे मामले पर तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि नो मैंस लैंड पर अतिक्रमण की सूचना मिली थी. नो मैंस लैंड पिलर संख्या-16 के पास सब पिलर 971-1 पर एक व्यक्ति ने आवारा जानवरों से फसल को बचाने के लिए तारबाड़ लगाई थी, जिसे हटा दिया गया है. साथ ही आगे से नो मैंस लैंड की भूमि पर अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई है.