खटीमा: लोकसभा चुनावों की घोषणा होते ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है. जिसके चलते खटीमा प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रहा है. प्रशासन ने शहर में सरकारी संपत्ति पर लगे राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग हटाने शुरू कर दिए हैं. वहीं एसडीएम निर्मला बिष्ट ने चोतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने दोबारा पोस्टर लगाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
देश में आचार संहिता लागू होते ही उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में प्रशान एक्शन मोड में आ गया है. एसडीएम निर्मला बिष्ट ने पुलिस, राजस्व विभाग और नगर पालिका की टीम के साथ पूरे शहर में सरकारी संपत्ति पर लगे राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर और बैनर हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पढ़ें:राहुल गांधी के देहरादून दौरे को लेकर पौड़ी के कार्यकर्ताओं में उत्साह
वहीं एसडीएम निर्मला बिष्ट ने बताया कि देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. आचार संहिता के अनुपालन करते हुए नगरीय क्षेत्र में सरकारी संपत्ति पर लगे राजनीतिक होर्डिंग और बैनरों को हटाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आचार संहिता के दौरान किसी ने भी दोबारा पोस्टर या बैनर लगाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.