काशीपुर: आज प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त से मिलकर नगर निगम की दुकानों का किराया लॉकडाउन की बंदी के दौरान माफ करने तथा ऑड-ईवन फार्मूले के तहत खुली दुकानों का किराया आधा करने की मांग की है.
बता दें, काशीपुर में आज प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रभात साहनी और महामंत्री अमन वाली के संयुक्त नेतृत्व में व्यापार मंडल के पदाधिकारी नगर निगम में नगर आयुक्त से मिले, इस दौरान उन्होंने काशीपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाली दुकानों का किराया लॉकडाउन के दौरान बंदी का हवाला देते हुए माफ करने की मांग की. प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रभात साहनी ने कहा कि आज हमने नगर आयुक्त प्रकाश चंद से मिलकर नगर निगम की दुकानों का किराया लॉकडाउन की बंदी के दौरान माफ करने तथा ऑड-ईवन फार्मूले के तहत खुली दुकानों का किराया आधा करने की मांग की है.
पढ़े- देहरादून: लाइसेंसी पिस्टल से शख्स पर फायरिंग, वीडियो वायरल
नगर आयुक्त प्रकाश चंद ने कहा कि बोर्ड में इस पर विचार किया जाएगा. बोर्ड का जो भी निर्णय होगा, उसके सापेक्ष व्यापार मंडल को निर्णय से अवगत करा दिया जाएगा.