काशीपुर: शिकायतों के आधार पर काशीपुर पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा के खिलाफ अभियान चलाते हुए दुकानों से भारी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद किया है. काशीपुर सीओ अक्षय कुमार कोंडे को काफी समय से नगर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचे जाने की शिकायतें मिल रहीं थीं.
इसी के तहत पुलिस ने शनिवार को पुलिस चौकी कटोराताल क्षेत्र में पतंग विक्रेताओं के विरुद्ध अभियान चलाया. इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी कर दुकानदारों के पास से 100 मांझे की रीलें तथा 15 चर्खियां बरामद की है.
पढ़ें: तेजी से धधक रहे उत्तराखंड के जंगल, वन मंत्री ने हाथ खड़े किए!
सीओ काशीपुर का कहना है कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी. यदि किसी को ऐसी किसी दुकान के बारे में जानकारी है, जो चाइनीज मांझा बेचने का कार्य कर रहा हो तो पुलिस से जानकारी साझा करें. दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी.