काशीपुर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर पुलिस ने सख्ती करनी शुरू कर दी है. काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को सीमा से सटी सूर्या पुलिस चौकी बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एक कार से 6 लाख 50 हजार रुपये बरामद की है. साथ ही चार लोगों को भी पकड़ा है.
पुलिस ने जब पकड़े गए युवकों से बात की तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. ऐसे में पुलिस ने चुनाव प्रचार के दौरान पैसा इधर से उधर करने की आशंका जता रही है. एसपी काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह ने बताया कि चारों लोगों ने पूछताछ में बताया कि यह रकम बिजनौर के नूरपुर की बैंक से जमीन का सौदा होने के लिए निकाला गया था. पकड़े गए लोगों के नाम नरेंद्र कुमार, सनी कुमार, सोमपाल सिंह और मदन पाल हैं.
पढ़ें- नशे खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, विकासनगर और हल्द्वानी में चरस-शराब पकड़ी
एसपी चन्द्रमोहन सिंह के मुताबिक बैंक के नियमों के मुताबिक इतनी रकम एक बार में नहीं निकाली जा सकती हैं. लिहाजा, एफएसटी टीम को मौके पर बुलाकर पूरी रकम को सीज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए डीएम ऑफिस भिजवा दिया गया है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि उक्त रकम कहां ले जाई जा रही थी और किसलिए ले जाई जा रही थी?