रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के मनोज सरकार स्टेडियम में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में पुरुष वर्ग की 120 किलोमीटर रोड साइकिलिंग में सर्विसेज टीम ने दो पदक हासिल किए हैं. दिनेश कुमार ने गोल्ड हासिल किया है, जबकि सहिल ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया है. वहीं, महिला वर्ग की 60 किलोमीटर साइकिलिंग में गुजरात की मुस्कान ने गोल्ड अपने नाम किया है.
रोड साइकिलिंग में सर्विसेज टीम ने झटके दो मेडल: रुद्रपुर में पुरुष वर्ग की 120 किलोमीटर रोड साइकिलिंग रेस का आयोजन किया गया. जिसमें देश भर से 56 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है. सुबह 8 बजे शुरू हुई प्रतियोगिता 11 बजे समाप्त हुई. प्रतियोगिता पारले चौक से शुरू हुई. प्रतियोगिता में 15 किलोमीटर के 8 राउंड लगाए गए. जिसमें सर्विसेज टीम से दिनेश कुमार ने 120 किमी की दूरी 2.48.28.509 समय में तय कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया. वहीं सिल्वर मेडल पर भी सर्विसेज टीम के साहिल कुमार ने कब्जा किया है. साहिल ने यह दूरी 2.48.28.730 घंटे में तय की. तीसरे स्थान पर तेलंगाना के आशीर्वाद सक्सेना रहे. आशीर्वाद सक्सेना ने 120 किलोमीटर की दूरी 2.48.39.029 घंटे में पूरी कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
महिला वर्ग में मुस्कान ने हासिल किया गोल्ड मेडल: इसके अलावा महिला वर्ग की 60 किलोमीटर रोड साइकिलिंग में गुजरात की मुस्कान गुप्ता ने बाजी मारते हुए गोल्ड मेडल झटका है. महाराष्ट्र की पूजा बबन को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. पूजा बबन ने कल हुए 30 किलोमीटर रोड साइकिलिंग में गोल्ड प्राप्त किया था, जबकि उड़ीसा की स्वाति को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा.
दिनेश कुमार को गोवा में भी मिले थे 3 पदक: पुरुष वर्ग की 120 किलोमीटर रोड साइकिलिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले दिनेश कुमार ने बताया कि नेशनल गेम्स में वो हर बार पदक जीतते आ रहे हैं. आज 120 किलोमीटर साइकिलिंग में उन्हें गोल्ड मिला है, जबकि 30 जनवरी को हुए 40 किलोमीटर रोड साइकिलिंग में उन्हें सिल्वर मेडल मिला था. उन्होंने बताया कि गुजरात में हुए नेशनल गेम्स में उन्होंने 3 गोल्ड हासिल किए थे. गोवा में भी उन्हें तीन पदक मिले थे.
गोवा में हुई गलतियों से मुस्कान ने लिया सबक: महिला वर्ग की 60 किलोमीटर रोड साइकिलिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली मुस्कान गुप्ता ने बताया कि गोल्ड मेडल के लिए वो एक साल से मेहनत कर रही थीं. आज उसी मेहनत का फल है कि वो गोल्ड तक पहुंची हैं. उन्होंने कहा कि गोवा में हुए नेशनल गेम्स में भी वो सिल्वर मेडल ले चुकी हैं. गोवा में हुई गलतियों में सुधार के बाद आज उन्होंने उत्तराखंड में गोल्ड अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें-