काशीपुर : क्षेत्र के बाजपुर रोड स्थित प्रकाश सिटी के पास नहर के किनारे जमीन से धुंआ और आग निकलने से लोगों में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के लिए जैसे ही पानी डाला तो आग और भड़कने लगी. रहस्यमय तरीके से निकल रहे धुएं और आग को देखकर लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ी मौके पर पहुंच गई, लेकिन लगातार आग भड़कने की वजह से आईजीएल से भी फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाकर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.
लेकिन जैसे ही गांव वालों ने आग में पानी डाला, आग की लपटें और तेजी से फैलनी लगी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग न बुझ सकी, जिसके बाद हालात को देखते हुए आईजीएल से फायर विशेषज्ञों की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया.
ये भी पढ़ें : झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई, तीन क्लीनिक संचालकों को नोटिस
आईजीएल की टीम ने हाइड्रो कार्बन डिटेक्टर से जांच की, तो वहां गैस की पुष्टि हुई है. हालांकि, पहले समझा जा रहा था कि गैस की डिलीवरी के लिए डाली गई पाइप लाइन लीक होने की वजह से आग निकल रही है. लेकिन बाद में पता चला कि उसके पास गैस पाइप लाइन तो है, पर अभी गैस डिलीवरी शुरू नहीं की गई है. इसलिए गैस लीक होने की वजह से आग लगना संभव नहीं है, बहरहाल, मौके पर अभी भी भीड़ लगी हुई है. आईजीएल और फायर ब्रिगेड के लोग आग बुझाने की कोशिश में लगे हुये हैं.