काशीपुर: शहर की महिलाओं के लिए नगर निगम ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. निगम ने काशीपुर के आधा दर्जन सुलभ शौचालयों पर ऑटोमेटिक सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने का फैसला लिया है.
बता दें कि ऑटोमेटिक सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने का महिलाओं समेत विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया है. नगर आयुक्त बंशीधर तिवारी के कहा कि नगर विकास विभाग द्वारा निगम को शहर के शौचालयों का सौंदर्यीकरण करने के लिये निर्देशित किया गया था. जिसके अंतर्गत शौचालयों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.
ये भी पढ़े: दिल्ली : कपड़ा गोदाम में आग लगने से 9 की मौत, 10 घायल
इसके साथ ही नगर निगम द्वारा नगर में 5 सार्वजनिक शौचालय और नगर के ही रतन सिनेमा मार्ग पर ऑटोमेटिक सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन को लगाई गई है. इस मशीन में 5 का सिक्का डालने पर सेनेटरी नैपकिन पैड निकाला जा सकेगा.