ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति घोटाला: पुलिस ने बिचौलिए को लिया रिमांड पर, कई चेहरों से उठ सकता है पर्दा - काशीपुर पुलिस ने छात्रवृत्ति घोटाला के आरोपी को रिमांड पर लिया

आरोपी में पुलिस के सामने कई लोगों को नाम लिया है, जो इस घोटाले में शामिल हैं. हालांकि पुलिस ने उन नामों को सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन ये तय है कि आरोपी ने जिन लोगों का नाम लिया है. जल्द ही वे भी पुलिस की जांच के दायरे में होंगे.

scholarship scam case
छात्रवृत्ति घोटाला
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 7:13 PM IST

काशीपुर: प्रदेश के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले मामले में 20 दिसंबर को कुंडा थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी जग्गा से काशीपुर कोतवाली पुलिस ने रिमांड पर लेकर कई घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद आरोपियों को दोबार कोर्ट में पेश कर हल्द्वानी जेल भेज दिया गया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के सामने कई नामों का खुलासा किया. जिसके आधार पर कई और लोगों के खिलाफ शिकंजा कसा जा सकता है.

काशीपुर कोतवाली के एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि एसआइटी प्रभारी जीबी जोशी ने मार्च महीने में जसपुर के मंडुवाखेड़ा निवासी जग्गा पुत्र गोपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें कहा गया था कि आरोपी ने छात्रवृत्ति घोटाले में बिचौलिए की भूमिका अदा की थी. मुकदमे के आधार पर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी. इसी बीच पुलिस को पता चला कि आरोपी जग्गा को 20 दिसंबर को कुंडा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया.

पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाला: एक और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, लंबे समय चल रहा था फरार

इसके बाद 21 दिसंबर को काशीपुर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. जिसमें उन्होंने पूछताछ के लिए जग्गा की रिमांड मांगी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. मंगलवार (22 दिसंबर) को काशीपुर कोतवाली पुलिस जग्गा को कोर्ट रिमांड पर लेकर कई घंटे पूछताछ की. इसके बाद उसे दोबार कोर्ट में पेश किया है, जहां कोर्ट ने उसे दोबार हल्द्वानी जेल भेज दिया.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई नाम बताए, हालांकि पुलिस ने उन नामों का खुलासा नहीं किया. सूत्रों के आधार पर सिर्फ इनती ही जानकारी मिली पाई है कि इस मामले में समाज कल्याण विभाग के कुछ अधिकारियों भी लिप्त हैं. जिन पर जल्द ही पुलिस का शिकंजा कस सकता है. आरोपित के खिलाफ धारा 467, 468,471 और 120 बी समेत सात धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.

काशीपुर: प्रदेश के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले मामले में 20 दिसंबर को कुंडा थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी जग्गा से काशीपुर कोतवाली पुलिस ने रिमांड पर लेकर कई घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद आरोपियों को दोबार कोर्ट में पेश कर हल्द्वानी जेल भेज दिया गया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के सामने कई नामों का खुलासा किया. जिसके आधार पर कई और लोगों के खिलाफ शिकंजा कसा जा सकता है.

काशीपुर कोतवाली के एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि एसआइटी प्रभारी जीबी जोशी ने मार्च महीने में जसपुर के मंडुवाखेड़ा निवासी जग्गा पुत्र गोपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें कहा गया था कि आरोपी ने छात्रवृत्ति घोटाले में बिचौलिए की भूमिका अदा की थी. मुकदमे के आधार पर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी. इसी बीच पुलिस को पता चला कि आरोपी जग्गा को 20 दिसंबर को कुंडा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया.

पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाला: एक और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, लंबे समय चल रहा था फरार

इसके बाद 21 दिसंबर को काशीपुर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. जिसमें उन्होंने पूछताछ के लिए जग्गा की रिमांड मांगी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. मंगलवार (22 दिसंबर) को काशीपुर कोतवाली पुलिस जग्गा को कोर्ट रिमांड पर लेकर कई घंटे पूछताछ की. इसके बाद उसे दोबार कोर्ट में पेश किया है, जहां कोर्ट ने उसे दोबार हल्द्वानी जेल भेज दिया.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई नाम बताए, हालांकि पुलिस ने उन नामों का खुलासा नहीं किया. सूत्रों के आधार पर सिर्फ इनती ही जानकारी मिली पाई है कि इस मामले में समाज कल्याण विभाग के कुछ अधिकारियों भी लिप्त हैं. जिन पर जल्द ही पुलिस का शिकंजा कस सकता है. आरोपित के खिलाफ धारा 467, 468,471 और 120 बी समेत सात धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.