काशीपुर: केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल का कांग्रेस देशभर में लगातार विरोध कर रही है. इसी क्रम में काशीपुर में भी कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने तहसील गेट पर प्रदर्शन और नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस की तरफ से तहसीलदार विपिन चन्द्र पन्त को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया.
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी तहसील गेट पर एकत्र हुए. इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल के विरोध में कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की. साथ ही केंद्र सरकार विरोधी नारे भी लगाए. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार विपिन चंद्र पंत को सौंपा.
ये भी पढ़ें: श्रम सुधार विधेयक: सीएम ने पीएम मोदी का जताया आभार, श्रमिक हित में बताया विधेयक
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने बिल को किसानों के लिए काला कानून और काला अध्यादेश बताया. उन्होंने कहा कि इस बिल के विरोध में पूरा विपक्ष और कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतर गई है. हम किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.
उन्होंने इस किसान अध्यादेश को लोकतंत्र की हत्या करने वाला अध्यादेश बताया. साथ ही सरकार से तत्काल इस विधेयक को वापस लेने की मांग की और बिल में संशोधन करने को कहा. सहगल ने कहा कि संशोधित बिल में किसानों की मांग को प्रमुखता से रखने पर कांग्रेस पार्टी इसका समर्थन करेगी.