काशीपुरः बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी (SDM) आकांक्षा वर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अधिवक्ताओं ने आकांक्षा वर्मा पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. इसी कड़ी में अधिवक्ताओं ने एक बैठक का आयोजन किया. उन्होंने उप जिलाधिकारी के रवैये को लेकर विरोध जताया. साथ ही आक्रोशित अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी कार्यालय का गेट बंद कर जमकर नारेबाजी भी की.
काशीपुर बार एसोसिएशन के सभागार में अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर उत्पीड़न के खिलाफ विचार-विमर्श किया. इस पर उन्होंने नारेबाजी कर उप जिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा का काशीपुर से तबादला करने की मांग भी की. साथ ही एक हफ्ते के कार्य बहिष्कार की घोषणा की. बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदर सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि उप जिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा की ओर से दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता की गयी है. ऐसे में वो एसडीएम आकांक्षा वर्मा के तबादले की मांग करते हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के इस उत्कृष्ट कॉलेज में गूंजा, 'शिक्षा मंत्री मुर्दाबाद, प्रिंसिपल को बाहर निकालो'
वहीं, बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदर सिंह ने कहा कि उप जिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा का स्थानांतरण नहीं होता है तो दोबारा से बार एसोसिएशन की मीटिंग कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. उनका साफ तौर पर कहना है कि किसी भी तरह का अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता एवं उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.