ETV Bharat / state

काशीपुरः चैती मेले की तैयारियों पर जुटा प्रशासन, मेला मजिस्ट्रेट ने मंदिर और पार्किंग का किया निरीक्षण - चैती मेले की तैयारी शुरू

काशीपुर प्रशासन ने चैत नवरात्रि से शुरू होने वाले चैती मेले की तैयारी शुरू कर दी है. मेला मजिस्ट्रेट ने मेले के तहत चैती मंदिर और चैती मैदान में पार्किंग समेत अन्य स्थलों का निरीक्षण कर जानकारी ली.

preparations for teal fair
चैती मेले की तैयारियां
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 10:09 PM IST

काशीपुरः उधमसिंह नगर के काशीपुर में 2 अप्रैल चैत्र मास के नवरात्रि के पहले दिन से शुरू होने वाले चैती मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. पिछले दो सालों से कोविड के चलते चैती मेले के निरस्त होने के बाद इस बार लगने वाले मेले में काफी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. मेले से पहले मेला मजिस्ट्रेट ने चैती मेला लगने से पहले चैती मंदिर और चैती मैदान में पार्किंग समेत अन्य स्थलों का निरीक्षण कर जानकारी ली. उन्होंने पंडा परिवार से चैती मेले के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की.

मंगलवार को चैती मेले के लिए मेला मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने एसपी चंद्र मोहन सिंह, आईटीआई थानाध्यक्ष अनिल जोशी, तहसीलदार पूनम पंत समेत अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर चैती मंदिर का निरीक्षण किया. इसके बाद चैती मैदान में लगने वाली दुकानों के स्थल, पार्किंग, नखासा बाजार, झूला स्थल, मंदिर के प्रवेश द्वार, सर्कस स्थल समेत पुलिस व फायर बिग्रेड स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान पूरे चैती मैदान की मेपिंग की गई. मंदिर के पुजारियों ने मेला मजिस्ट्रेट से मुलाकात करते हुए कहा कि मेले के दौरान श्रद्धालु महादेव नहर में स्नान करते हैं. वहीं, नखासा बाजार में आने वाले घोड़ों के पीने के पानी की व्यवस्था भी इसी नहर से की जाती है. ऐसे में नहर में साफ पानी छोड़ा जाए.
ये भी पढ़ेंः यहां हनुमान जी दिलाते हैं अदालती मुकदमों में जीत, संजय दत्त और सलमान खान ने भी लगाई थी अर्जी

मेला मजिस्ट्रेट ने बताया कि मेले में प्रशासन झूले, दुकानों, पार्किंग, बिजली साउंड और ऑफिशियल कार्यालयों के लिए टेंडर प्रक्रिया करती है. इसकी कार्रवाई शीघ्र ही की जाएगी. मंदिर के पुजारियों ने बताया कि 2 से 14 अप्रैल तक मेला अपने पीक पर रहेगा. 8 अप्रैल को मां भगवती का डोला चैती मंदिर पहुंचेगा. मेला मजिस्ट्रेट अभय प्रताप ने कहा कि मेले के दौरान आग लगने की स्थिति में दमकल वाहनों की आवाजाही के लिए सड़कें चौड़ी रखी जाएंगी.

शब-ए-बारात और होली की तैयारीः इस हफ्ते एक ही दिन पड़ने वाले दो त्योहार शब-ए-बारात और होली पर्व को लेकर उधमसिंह नगर की पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है. इस क्रम में काशीपुर कोतवाली में अमन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ ही बुद्धिजीवियों ने शिरकत की. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने दोनों प्रमुख त्योहारों पर आपसी भाईचारा और अमन चैन बनाए रखने की अपील की. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि माहौल खराब करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा.

काशीपुरः उधमसिंह नगर के काशीपुर में 2 अप्रैल चैत्र मास के नवरात्रि के पहले दिन से शुरू होने वाले चैती मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. पिछले दो सालों से कोविड के चलते चैती मेले के निरस्त होने के बाद इस बार लगने वाले मेले में काफी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. मेले से पहले मेला मजिस्ट्रेट ने चैती मेला लगने से पहले चैती मंदिर और चैती मैदान में पार्किंग समेत अन्य स्थलों का निरीक्षण कर जानकारी ली. उन्होंने पंडा परिवार से चैती मेले के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की.

मंगलवार को चैती मेले के लिए मेला मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने एसपी चंद्र मोहन सिंह, आईटीआई थानाध्यक्ष अनिल जोशी, तहसीलदार पूनम पंत समेत अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर चैती मंदिर का निरीक्षण किया. इसके बाद चैती मैदान में लगने वाली दुकानों के स्थल, पार्किंग, नखासा बाजार, झूला स्थल, मंदिर के प्रवेश द्वार, सर्कस स्थल समेत पुलिस व फायर बिग्रेड स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान पूरे चैती मैदान की मेपिंग की गई. मंदिर के पुजारियों ने मेला मजिस्ट्रेट से मुलाकात करते हुए कहा कि मेले के दौरान श्रद्धालु महादेव नहर में स्नान करते हैं. वहीं, नखासा बाजार में आने वाले घोड़ों के पीने के पानी की व्यवस्था भी इसी नहर से की जाती है. ऐसे में नहर में साफ पानी छोड़ा जाए.
ये भी पढ़ेंः यहां हनुमान जी दिलाते हैं अदालती मुकदमों में जीत, संजय दत्त और सलमान खान ने भी लगाई थी अर्जी

मेला मजिस्ट्रेट ने बताया कि मेले में प्रशासन झूले, दुकानों, पार्किंग, बिजली साउंड और ऑफिशियल कार्यालयों के लिए टेंडर प्रक्रिया करती है. इसकी कार्रवाई शीघ्र ही की जाएगी. मंदिर के पुजारियों ने बताया कि 2 से 14 अप्रैल तक मेला अपने पीक पर रहेगा. 8 अप्रैल को मां भगवती का डोला चैती मंदिर पहुंचेगा. मेला मजिस्ट्रेट अभय प्रताप ने कहा कि मेले के दौरान आग लगने की स्थिति में दमकल वाहनों की आवाजाही के लिए सड़कें चौड़ी रखी जाएंगी.

शब-ए-बारात और होली की तैयारीः इस हफ्ते एक ही दिन पड़ने वाले दो त्योहार शब-ए-बारात और होली पर्व को लेकर उधमसिंह नगर की पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है. इस क्रम में काशीपुर कोतवाली में अमन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ ही बुद्धिजीवियों ने शिरकत की. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने दोनों प्रमुख त्योहारों पर आपसी भाईचारा और अमन चैन बनाए रखने की अपील की. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि माहौल खराब करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.