रुद्रपुर: आपसी रंजिश में बीती 17 मई को गोली लगने से घायल हुए भूतबंगला निवासी कमल की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है. कमल का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में चल रहा था. कमल की मौत के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतक के घर के आसपास एहतियातन बड़ी संख्या में फोर्स को तैनात किया है. इस मामले में पुलिस अभीतक चार आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
जानकारी के मुताबिक 17 मई की रात को भूतबंगला निवासी कमल को पड़ोस के कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश में गोली मार दी थी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. परिजनों ने घायल अवस्था में कमल को रुद्रपुर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया था. इसके बाद उसका सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी में इलाज चल रहा था, जहां शुक्रवार को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
पढ़ें- रुड़की में आपसी रंजिश में दो पक्षों के बीच चली गोली, दो घायल
कमल की मौत की खबर मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मृतक के घर पहुंचे. इलाके में माहौल खराब न हो इसके लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. कमल के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 19 मई को पवन और सत्यम को गिरफ्तार किया था, जबकि शुक्रवार सुबह पवन के पिता तोता राम को भी पुलिस ने हिरासत में लिया.
सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गयी है. अराजकतत्व माहौल खराब न करें इसके लिए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. मामले की जांच जारी है.