गदरपुर: शहर में शहीद भूपाल सिंह कोश्यारी की दूसरी पुण्यतिथि पर कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ उत्तराखंड के खेल और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने किया. प्रतियोगिता में जिले की विभिन्न स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया. मदनापुर की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया.
पढ़ें- DEHRADUN ZOO में खुला जहरीले सांपों का दरवाजा, अब हो सकेंगे दीदार
कबड्डी टूर्नामेंट में रुद्रपुर, काशीपुर, किच्छा, सितारगंज, बाजपुर, गूलरभोज, दिनेशपुर, और मदनापुर के स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल में गूलरभोज के एएनके इंटर कॉलेज की टीम को हराकर मदनापुर की टीम ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया. बता दें कि 2 जनवरी 2018 को भूपाल सिंह कोश्यारी शहीद हो गए थे.
मदनापुर ग्राम प्रधान हिमांशु गोस्वामी ने बताया कि शहीद भूपाल सिंह कोश्यारी की पुण्यतिथि पर अंडर-17 कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. उन्होंने कहा कि आजकल बच्चे जो नशे की ओर अग्रसर हो रहे हैं, इस तरह खेल स्पर्धाएं कराने से बच्चों का ध्यान नशे से हटाया जा सकता है.
वहीं शहीद भूपाल सिंह कोश्यारी की पत्नी ने कहा कि क्षेत्रवासियों की मदद से यहां कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. जिसमें आठ टीमों ने प्रतिभाग किया था. उन्होंने कहा कि यह स्पर्धा हर वर्ष आयोजित होगी.