ETV Bharat / state

सारी गांव के लोगों ने भगवान तुंगनाथ को नम आंखों से किया विदा, करोखी गांव में हुआ भव्य स्वागत

रुद्रप्रयाग के सारी गांव से पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ की उत्तर दिवारा यात्रा विदा हो गई है, इस दौरान गांव के लोगों की आंखें नम थीं.

rudrapur
सारी गांव से विदा हुई दिवारा यात्रा
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 12:50 PM IST

रुद्रप्रयाग: पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ की दूसरे चरण की उत्तर दिवारा यात्रा निकाली गई. ये यात्रा सारी गांव से विदा होकर दो रात के विश्राम के लिए करोखी गांव रवाना हो गई. इस दौरान भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा के विदा होने पर सारी गांव के लोगों की आंखें आसुंओं से छलक उठीं. उधर दिवारा यात्रा के करोखी गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा का भव्य स्वागत किया.

सारी गांव से विदा हुई दिवारा यात्रा

भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा दो दिनों तक करोखी गांव का भ्रमण करेगी. वहीं सारी गांव में आचार्य माहेश्वर प्रसाद मैठाणी, विनोद मैठाणी, जगदम्बा प्रसाद मैठाणी, आशीष मैठाणी, अतुल मैठाणी और जगदीश प्रसाद मैठाणी ने हवन-पूजन कर भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा में साथ चल रहे लोगों का महाभिषेक कर आरती उतारी. वहीं, बाद में भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा ने सारी गांव के लोगों और धियाणियों को आशीष दिया और विदा हो गई.

ये भी पढ़ें: अब देवभूमि के किसान भी राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना से जुड़े, घर बैठे देशभर की मंडियों में बेच सकेंगे सामान

उधर भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा के करोखी गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर इसका पूरे रीति-रिवाजों के साथ भव्य स्वागत किया. इस दौरान गांव की महिलाओं ने मंगल गीत भी गाए. बताया जा रहा है कि भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा करोखी गांव का दो दिवसीय भ्रमण करेगी और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देगी, जिसके बाद ये दिवारा यात्रा पैंज गांव पहुंचेगी.

रुद्रप्रयाग: पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ की दूसरे चरण की उत्तर दिवारा यात्रा निकाली गई. ये यात्रा सारी गांव से विदा होकर दो रात के विश्राम के लिए करोखी गांव रवाना हो गई. इस दौरान भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा के विदा होने पर सारी गांव के लोगों की आंखें आसुंओं से छलक उठीं. उधर दिवारा यात्रा के करोखी गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा का भव्य स्वागत किया.

सारी गांव से विदा हुई दिवारा यात्रा

भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा दो दिनों तक करोखी गांव का भ्रमण करेगी. वहीं सारी गांव में आचार्य माहेश्वर प्रसाद मैठाणी, विनोद मैठाणी, जगदम्बा प्रसाद मैठाणी, आशीष मैठाणी, अतुल मैठाणी और जगदीश प्रसाद मैठाणी ने हवन-पूजन कर भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा में साथ चल रहे लोगों का महाभिषेक कर आरती उतारी. वहीं, बाद में भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा ने सारी गांव के लोगों और धियाणियों को आशीष दिया और विदा हो गई.

ये भी पढ़ें: अब देवभूमि के किसान भी राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना से जुड़े, घर बैठे देशभर की मंडियों में बेच सकेंगे सामान

उधर भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा के करोखी गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर इसका पूरे रीति-रिवाजों के साथ भव्य स्वागत किया. इस दौरान गांव की महिलाओं ने मंगल गीत भी गाए. बताया जा रहा है कि भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा करोखी गांव का दो दिवसीय भ्रमण करेगी और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देगी, जिसके बाद ये दिवारा यात्रा पैंज गांव पहुंचेगी.

Intro:तुंगनाथ की दिवारा यात्रा को विदा करने पर छलकी भक्तों की आंखे
3 किमी दूर तक नम आंखों से किया दिवारा यात्रा को विदा
दो रात्रि प्रवास के बाद पर्यटक गांव सारी से विदा हुई तुंगनाथ की दिवारा यात्रा
रुद्रप्रयाग। पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तंुगनाथ की दूसरे चरण की उत्तर दिवारा यात्रा पर्यटक गांव सारी से विदा होकर दो रात्रि प्रवास के लिए करोखी गांव पहुंची। भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा के सारी गांव से विदा होने पर धियाणियांे व बुजुर्गों की आंखे छलक उठी, जबकि ग्रामीणों ने गांव से लगभग तीन किमी दूर तक नम आंखों से दिवारा यात्रा को विदा किया। दिवारा यात्रा के करोखी गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा व साथ चल रहे दिवारियों का भव्य स्वागत किया।Body:भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा दो दिनों तक करोखी गांव का भ्रमण कर श्रद्धालुओं की कुशलक्षेम पूछेगी। सारी गांव में आचार्य माहेश्वर प्रसाद मैठाणी, विनोद मैठाणी, जगदम्बा प्रसाद मैठाणी, आशीष मैठाणी, अतुल मैठाणी व जगदीश प्रसाद मैठाणी ने ब्रह्म बेला पर पंचांग पूजन के तहत भगवान तंुगनाथ की डोली व दिवारा यात्रा में साथ चल रहे अनेक देवी-देवताओं के निशाणांे का महाभिषेक कर हवन किया तथा आरती उतारी। इसके बाद भगवान तंुगनाथ की दिवारा यात्रा ने सारी गांव में सभी नर-नारियांे व धियाणियांे को आशीष दिया तथा विदा हुई। भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा के विदा होते ही धियाणियांे व बुजुर्गो की आंखे छलक उठी, जबकि ग्रामीणों ने ह्वै जावा तंुगनाथ विदा, राजी खुशी राख्या घौर मां, तुम छावा बाबा देवतों का देव, तुमारो आशीष पैक सुफल ह्वैगे हम जैसे मार्मिक पौराणिक जागरों से विदा किया। भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा के सारी गांव से बहुत दूर चले जाने के बाद भी ग्रामीण भगवान की भक्ति में डूबे रहे तथा बार-बार हाथ जोड़कर बाबा तंुगनाथ से कुशल मंगल की कामना करते रहे। भगवान तुगनाथ की दिवारा यात्रा ने जैसे ही करोखी गांव में पर्दापण किया, ग्रामीणांे ने पुष्प वर्षा कर दिवारा यात्रा का स्वागत किया तथा महिलाओं ने मागल गीतों से भगवान तुंगनाथ की महिमा का गुणगान किया। भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा करोखी गांव का दो दिवसीय भ्रमण कर श्रद्धालुओं को आशीष देगी। इसके बाद रात्रि प्रवास के लिए पंैज गांव पहुंचेगी।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.