खटीमा: अवैध खनन के खिलाफ खटीमा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर खटीमा के बेरीघाट गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक जेसीबी सहित दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है. पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ केस दर्ज कर वाहनों को सीज कर दिया है.
वहीं, खटीमा कोतवाल संजय पाठक ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. मुखबिर की सूचना पर खटीमा पुलिस ने बेरीघाट गांव में छापेमारी की. पुलिस ने मौके एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन में लिप्त पाया है.
पढ़ें-एबीवीपी अभद्रता मामला: चैंपियन बोले- नहीं कहे अपशब्द, विरोधी भड़का रहे
कोतवाल संजय पाठक ने बताया कि अवैध खनन में लिप्त जेसीबी सहित दो ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने सीज कर दिया है. इसके साथ ही अवैध खनन को लेकर पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है.