जसपुर: कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बीते दिनों हुई चोरी की घटना में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि बीते 27 जनवरी को मोहल्ला पट्टी में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर सारा सामान चोरी कर लिया था. घटना की फरहानाज पत्नी कासिम ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया गया कि वे अपने रिश्तेदार के घर सहारनपुर उत्तर प्रदेश गई थी. जब वे लौटी तो चोरों ने पूरा घर खंगाला था और सामान इधर-उधर बिखरा था. वहीं चोरी की घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान उमेश पुत्र अनीश और शाहनवाज उर्फ नानू पुत्र हनीफ के रूप में हुई है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया है.
कोतवाल उम्मेद सिंह दानू ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने फरहानाज के घर चोरी की बात को कबूल किया है.आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.