रुद्रपुर: क्षेत्र के गाबा चौक के पास किराए के मकान में सिडकुल कर्मी ने फांसी लगा ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही इस पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, बताया जा रहा कि मृतक जम्मू का रहने वाला था.
रविवार सुबह युवक अपने कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला. यह देखकर पड़ोसियों ने शोर मचा दिया. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. बता दें कि राजकुमार पूर्व में जम्मू के राजबाग का रहने वाला था. जो गदरपुर रोड स्थित चावला सिनेमा हॉल के पास रहता था और सिडकुल स्थित टीसीएल कंपनी में काम करता था.
ये भी पढ़ें: बैंक सॉफ्टवेयर में दिक्कत आने से लटका कई कर्मचारियों का वेतन, 2100 पुलिसकर्मी भी शामिल
कोतवाली एसएसआई भुवन जोशी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पूछताछ में पता चला कि युवक पिछले काफी दिनों से अवसाद में चल रहा था. फिलहाल, युवक के आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.