रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले में 32वें कप्तान के रूप में दिलीप सिंह कुमार ने कार्यभार संभाल लिया है. इस दौरान जिले के तीनों एडिशनल एसपी सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे. बता दें, दिलीप सिंह कुंवर 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले वे पौड़ी में एसएसपी जबकि बागेश्वर और चंपावत में एसपी रह चुके हैं.
32वें कप्तान के रूप में दलीप सिंह कुंवर ने जिले की कमान संभालने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले की ट्रैफिक व्यवस्था, क्राइम पर लगाम लगाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वाले लोगों का डेटा तैयार किया जाएगा. जिसके बाद अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि उधम सिंह नगर जिला अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय बॉडर से लगता है. ऐसे में ग्राउंड लेवल की पुलिसिंग की जरूरत है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिले में ड्रग्स तस्करी और अपराध में लगाम लगाने पर उनका फोकस रहेगा. उन्होंने कहा कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए बीट इंचार्ज को अपना नेटवर्क और मजबूत करना पड़ेगा.
पढ़ें- विकास दुबे एनकाउंटर: गढ़वाल आईजी ने कहा- यूपी पुलिस की कार्रवाई को गलत ठहराना सही नहीं
नवनियुक्त एसएसपी ने कहा कि जनपद में सूचना तंत्र को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीट पुलिसिंग को और अधिक बढ़ाया जाएगा. किसी भी सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अब तक महीने में एक क्राइम बैठक होती थी, लेकिन अब जिले में दो बार क्राइम की समीक्षा की जाएगी.
एसएसपी ने बताया कि जिले में ट्रैफिक, खनन समेत मादक पदार्थों की तस्करी कोरने पर फोकस किया जाएगा. इसके साथ ही क्राइम कंट्रोल के लिए उत्तर प्रदेश के अधिकारियों से तालमेल बैठाया जाएगा. इसके अलावा बॉडर में हथियारों के साथ सिपाहियों को तैनात किया जाएगा.