ETV Bharat / state

नौगंवा ठग्गू ग्राम सभा पहुंची 3 सदस्ययी जांच टीम, मनरेगा के तहत किये कार्य मिले आधे अधूरे

खटीमा के ग्राम पंचायत नौगंवा ठग्गू में मनरेगा कार्यों में हुई अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी को शिकायत किया था. जिसको लेकर तीन सदस्ययी टीम नौगंवा ठग्गू ग्राम सभा पहुंची. इस दौरान टीम को मनरेगा के तहत किए गए कार्य अधिकांश आधे अधूरे मिले. जिसके बाद टीम ने जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारी को सौंप दी.

MNREGA works in Naugwa Thuggu Gram Sabha
नौगवा ठग्गू ग्राम सभा
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 6:38 PM IST

Updated : Sep 10, 2022, 8:53 PM IST

खटीमा: सीमांत जिला उधम सिंह नगर के नौगंवा ठग्गू ग्राम सभा (Naugawa Thaggu Gram Sabha) में ग्रामीणों की शिकायत पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी मनरेगा कार्यों की जांच (MNREGA works investigation) के लिए पहुंची. जांच कमेटी ने मौके पर मनरेगा के तहत किए कामों का सत्यापन किया. इस दौरान जांच टीम को मौके पर अधिकांश काम आधे-अधूरे मिले.

सीमांत क्षेत्र खटीमा के ग्राम पंचायत नौगंवा ठग्गू (Gram Panchayat Naugawan Thaggu) में मनरेगा कार्यों में हुई अनियमितता (Irregularities in MNREGA works) को लेकर ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले एक शिकायती पत्र खंड विकास अधिकारी को सौंपा था. जिसका संज्ञान लेते हुए खंड विकास अधिकारी ने मनरेगा कार्यों में की गई अनियमितता की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी गठित की.

नौगंवा ठग्गू ग्राम सभा पहुंची 3 सदस्ययी टीम

ये भी पढ़ें: 'मुझे बदनाम करने के लिए चलाया गया Arrest Jubin Nautiyal ट्रेंड', अगस्त में कैंसिल हो चुका है शो

वहीं, आज 3 सदस्यीय कमेटी में शामिल सहायक खंड विकास अधिकारी महेश्वर सिंह अधिकारी, जेई मनरेगा भरत कन्याल, उप कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा गिरीश जोशी ने मौके पर पहुंचकर कार्यों को जांचा. जिसके बाद यह जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारी को सौंप दी गई. जहां जांच के दौरान मौके पर ग्राम प्रधान तथा ग्रामीण भी उपस्थित रहे.

महेश्वर सिंह अधिकारी ने कहा कि खंड विकास अधिकारी खटीमा ने 3 सदस्यीय कमेटी गठित की थी. इस टीम ने ग्राम पंचायत नौगंवा ठग्गू में हुए मनरेगा के तहत किए गए कार्यों की जांच की. जांच में पाया गया कि कार्य पूर्ण नहीं हुए हैं और प्रगति पर हैं. वहीं, उन्होंने कहा ग्राम प्रधान को कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है.

खटीमा: सीमांत जिला उधम सिंह नगर के नौगंवा ठग्गू ग्राम सभा (Naugawa Thaggu Gram Sabha) में ग्रामीणों की शिकायत पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी मनरेगा कार्यों की जांच (MNREGA works investigation) के लिए पहुंची. जांच कमेटी ने मौके पर मनरेगा के तहत किए कामों का सत्यापन किया. इस दौरान जांच टीम को मौके पर अधिकांश काम आधे-अधूरे मिले.

सीमांत क्षेत्र खटीमा के ग्राम पंचायत नौगंवा ठग्गू (Gram Panchayat Naugawan Thaggu) में मनरेगा कार्यों में हुई अनियमितता (Irregularities in MNREGA works) को लेकर ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले एक शिकायती पत्र खंड विकास अधिकारी को सौंपा था. जिसका संज्ञान लेते हुए खंड विकास अधिकारी ने मनरेगा कार्यों में की गई अनियमितता की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी गठित की.

नौगंवा ठग्गू ग्राम सभा पहुंची 3 सदस्ययी टीम

ये भी पढ़ें: 'मुझे बदनाम करने के लिए चलाया गया Arrest Jubin Nautiyal ट्रेंड', अगस्त में कैंसिल हो चुका है शो

वहीं, आज 3 सदस्यीय कमेटी में शामिल सहायक खंड विकास अधिकारी महेश्वर सिंह अधिकारी, जेई मनरेगा भरत कन्याल, उप कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा गिरीश जोशी ने मौके पर पहुंचकर कार्यों को जांचा. जिसके बाद यह जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारी को सौंप दी गई. जहां जांच के दौरान मौके पर ग्राम प्रधान तथा ग्रामीण भी उपस्थित रहे.

महेश्वर सिंह अधिकारी ने कहा कि खंड विकास अधिकारी खटीमा ने 3 सदस्यीय कमेटी गठित की थी. इस टीम ने ग्राम पंचायत नौगंवा ठग्गू में हुए मनरेगा के तहत किए गए कार्यों की जांच की. जांच में पाया गया कि कार्य पूर्ण नहीं हुए हैं और प्रगति पर हैं. वहीं, उन्होंने कहा ग्राम प्रधान को कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है.

Last Updated : Sep 10, 2022, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.