काशीपुर: कुंडा क्षेत्र के एक आंगनबाड़ी केंद्र पर नौनिहालों व गर्भवती महिलाओं को कीड़ा लगा पुष्टाहार यानी टेक होम राशन बांटने का मामला प्रकाश में आया है. आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा दिया गया पोषाहार जब नौनिहालों की माताओं व गर्भवती महिलाओं ने घर ले जाकर खोला तो चने, सोयाबीन की बड़ी और सूजी के पैकेट में कीड़े पड़े हुए थे.
मामले की जानकारी जैसे ही अधिकारियों को लगी तो आंगनबाड़ी की सुपरवाइजर भी मौके पर पहुंच गई. सीडीपीओ ने मामले की जानकारी होने पर जांच करने की बात कही है. बता दें कि प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत 5 साल की उम्र तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार मिलता है. विकास खण्ड जसपुर में कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर कॉलोनी और सुल्तानगढ़ फार्म में शनिवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूनम ने नौनिहालों व गर्भवती महिलाओं को दलिया, सूजी, मूंग, राजमा, सोयाबीन, भुने हुए चने, मूंगफली और गुड़ दिया गया.
पढ़ें- कुंभ कार्यों से नाखुश निशंक पर हरदा ने ली चुटकी, कहा- बड़ी देर कर दी मेहरबां कुछ कहते-कहते
लालपुर कॉलोनी निवासी निवासी वीरबाला चौधरी अपनी गर्भवती बहुओं व बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र से पोषाहार लेकर जब घर पहुंची, जब उन्होंने पोषाहार खोलकर देखा तो सूजी, भुने चने और सोयाबीन की बड़ी के पैकेट में कीड़े थे. उन्होंने इसकी जानकारी कॉलोनी की अन्य महिलाओं को दी. महिलाओं ने इसकी शिकायत आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पूनम की.
मामले की सूचना मिलते ही आंगनबाड़ी सुपरवाइजर श्रुति भौतियाल भी मौके पर पहुंच गई. सुपरवाइजर श्रुति भौतियाल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को डाटते हुए जांच की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कहा कि मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जाएगी. इस मामले में जब क्षेत्र की सीडीपीओ यास्मीन मलिक से बात की तो उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व सुपरवाइजर से स्पष्टीकरण लेने के बाद कार्रवाई की जाएगी.