बाजपुर: नगर में बहुचर्चित पॉलीप्लेक्स कंपनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आयकर विभाग ने गड़बड़ी की आशंका पर छापेमारी की. वहीं कार्रवाई के दौरान टीडीएस के अभिलेखों में गड़बड़ी की आशंका पर फैक्ट्री को नोटिस देकर कागजातों को टीम अपने साथ ले गई. वहीं आयकर विभाग की इस कार्रवाई से कंपनी प्रबंधन में खलबली मची हुई है.
गौर हो कि कई घंटे तक टीम ने कंपनी के अभिलेखों की बारीकी से जांच की. वहीं कार्रवाई के दौरान टीडीएस के अभिलेखों में गड़बड़ी की आशंका पर फैक्ट्री को नोटिस देकर कागजातों को टीम अपने साथ ले गई. जिनकी गहनता से जांच की जाएगी. टीडीएस अधिकारी संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि आशंका थी कि कंपनी द्वारा आयकर के सही प्रावधानों का पालन नहीं किया गया है. जिसके चलते पॉलीप्लेक्स कंपनी के टीडीएस से संबंधित कागजातों को कब्जे में लिया गया है.
ये भी पढ़ें: बेटे को स्टार बनाने के लिए पिता ने लिया करियर से 'पंगा', कंगना रनौत का बेटा बनकर हुआ फेमस
इन कागजों की सात दिनों के भीतर विस्तृत जांच की जाएगी. प्रथम दृष्टया में कागजातों में गड़बड़ी की आशंका है.