ETV Bharat / state

काशीपुर: बाइक बेचने के नाम पर डॉक्टर से धोखाधड़ी, एएसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश - kahipur fraud news

काशीपुर में एक युवक ने दूसरे के नाम पर धोखे से बाइक फाइनेंस करवाकर बीएमएस डॉक्टर को बेच दी. मामला जब एएसपी राजेश भट्ट के संज्ञान में आया तो उन्होंने कोतवाली पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

kashipur
काशीपुर
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 6:56 PM IST

काशीपुर: क्षेत्र में धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. एक युवक ने दूसरे के नाम पर धोखे से बाइक फाइनेंस करवाकर बीएमएस डॉक्टर को बेच दी. मामला जब एएसपी राजेश भट्ट के संज्ञान में आया तो उन्होंने कोतवाली पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

काशीपुर के बीएमएस डॉ. नफीस अहमद ने बीते दिनों एक स्पलेंडर बाइक एक युवक से खरीदी थी. बाइक खरीदने से पहले डॉक्टर ने बाइक पर फाइनेंस है यह नहीं देखा था. दूसरी ओर किस्तें जमा न होने के कारण बैंक ने बाइक को जप्त करने की जिम्मेदारी एक कलेक्शन एजेंट को दे दी. जिसके बाद एजेंट ने बाइक की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान एजेंट को पता चला की जिसके नाम पर बाइक फाइनेंस करवाई गई है, बाइक उसके पास नहीं है. एजेंट द्वारा बाइक की तलाश दुबारा शुरू की गई और उन्होंने बाइक बरामद कर ली. एजेंट बाइक लेने डॉक्टर के पास पहुंच गया.

डॉक्टर ने कहा कि उसने बाइक पूरे पैसे देकर खरीदी है. जबकि, दस्तावेजों पर फाइनेंस चढ़ा हुआ है. जिसके बाद डॉक्टर इसकी शिकायत लेकर एएसपी राजेश भट्ट के पास पहुंचा और मामले में कार्रवाई की मांग की.

पढ़ें: हरिद्वार में साइबर ठगी का शिकार हुई महिला, पेटीएम खाते से निकाले 9.67 लाख

उन्होंने एएसपी को बताया कि फाइनेंस करवा कर बाइक दूसरों को बेचने वाला युवक कोतवाली पुलिस के कुछ सिपाहियों के साथ रहता है. आरोपी इसी तरह से कई अन्य बाइकों को फाइनेंस करवा कर बेच चुका है. आरोपित युवक पुलिस से मिलकर लोगों को झूठे केस में फंसाने की भी धमकी देता है. एएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने के लिए कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया है. पुलिस ने आरोपित युवक को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया है.

काशीपुर: क्षेत्र में धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. एक युवक ने दूसरे के नाम पर धोखे से बाइक फाइनेंस करवाकर बीएमएस डॉक्टर को बेच दी. मामला जब एएसपी राजेश भट्ट के संज्ञान में आया तो उन्होंने कोतवाली पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

काशीपुर के बीएमएस डॉ. नफीस अहमद ने बीते दिनों एक स्पलेंडर बाइक एक युवक से खरीदी थी. बाइक खरीदने से पहले डॉक्टर ने बाइक पर फाइनेंस है यह नहीं देखा था. दूसरी ओर किस्तें जमा न होने के कारण बैंक ने बाइक को जप्त करने की जिम्मेदारी एक कलेक्शन एजेंट को दे दी. जिसके बाद एजेंट ने बाइक की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान एजेंट को पता चला की जिसके नाम पर बाइक फाइनेंस करवाई गई है, बाइक उसके पास नहीं है. एजेंट द्वारा बाइक की तलाश दुबारा शुरू की गई और उन्होंने बाइक बरामद कर ली. एजेंट बाइक लेने डॉक्टर के पास पहुंच गया.

डॉक्टर ने कहा कि उसने बाइक पूरे पैसे देकर खरीदी है. जबकि, दस्तावेजों पर फाइनेंस चढ़ा हुआ है. जिसके बाद डॉक्टर इसकी शिकायत लेकर एएसपी राजेश भट्ट के पास पहुंचा और मामले में कार्रवाई की मांग की.

पढ़ें: हरिद्वार में साइबर ठगी का शिकार हुई महिला, पेटीएम खाते से निकाले 9.67 लाख

उन्होंने एएसपी को बताया कि फाइनेंस करवा कर बाइक दूसरों को बेचने वाला युवक कोतवाली पुलिस के कुछ सिपाहियों के साथ रहता है. आरोपी इसी तरह से कई अन्य बाइकों को फाइनेंस करवा कर बेच चुका है. आरोपित युवक पुलिस से मिलकर लोगों को झूठे केस में फंसाने की भी धमकी देता है. एएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने के लिए कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया है. पुलिस ने आरोपित युवक को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.